अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद (VHP) देशव्यापी ‘शौर्य जागरण यात्रा’ निकाल चुका है । 30 सितंबर से शुरू हुई ये यात्रा 10 अक्टूबर को वाराणसी में समाप्त होगी।
VHP इस यात्रा के जरिए हिंदुओं को जगाने का काम करना चाहती है। अपनी इस शौर्य यात्रा के जरिए संगठन कथित लव जिहाद, धर्मांतरण और सनातन धर्म के बारे में भी लोगों को जागरूक करेगा।
VHP ‘धर्म-विरोधी गतिविधियों’ पर नजर रखने के लिए ‘धर्म योद्धाओं’ की सेना भी तैयार करेगी। जनवरी 2024 में अयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन से पहले वीएचपी की इस यात्रा पर सबकी नजर है। VHP की तरफ से तैयार किए जा रहे ‘धर्म योद्धाओं’ का काम धर्म-विरोधी गतिविधियों पर नजर रखने, धर्मांतरण को रोकने और घर वापसी कार्यक्रम आयोजित करने का कार्य करेंगे।
लव जिहाद हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा हिंदू महिलाओं से शादी करने वाले मुस्लिम पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। जबकि ‘घर वापसी’ शब्द का प्रयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जो पहले अन्य धर्मों में परिवर्तित हो गए थे लेकिन अब हिंदू धर्म में लौट आए हैं।
किसे मिलेगा चुनावी लाभ?
अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के नजरिए से देखें तो यह यात्रा महत्वपूर्ण हो जाती है। यह यात्रा भाजपा के पक्ष में धार्मिक उत्साह पैदा करने का काम कर सकती है। VHP के पदाधिकारी का कहना है, “हम न केवल लोगों को जागरूक करेंगे बल्कि इस तरह की कार्रवाई में शामिल तत्वों से निपटने के लिए युवाओं के समूह भी तैयार करेंगे। यात्रा के दौरान सार्वजनिक बैठकों में सनातन धर्म के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।”
राम मंदिर उद्घाटन के लिए योजना
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए भी VHP एक योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर विशाल एलईडी स्क्रीन के जरिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा उद्घाटन के समय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करने और देश के प्रतिष्ठित नागरिकों को अयोध्या में आमंत्रित करने की भी योजना है। विहिप नेता ने कहा, “एक योजना राम मंदिर के लिए दान देने वाले 62 करोड़ लोगों से दोबारा जुड़ने की भी है।”
संगठन उन लोगों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम तैयार कर रहा है जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लिया या इसमें योगदान दिया। बंसल ने कहा, जिन लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए ‘बलिदान’ दिया, उन्हें विशेष रूप से याद किया जाएगा।
संगठन द्वारा एकत्रीकरण के लिए तय किए गए स्थान श्री राम गेस्ट हाउस देवकली से एक विशाल यात्रा प्रारंभ होकर कटरा कुटीर तक पहुंची। श्रीमान विजय जी एवं श्रीमान अरुण जी के संयोजन में यात्रा का प्रारंभ हुआ। विवेक शुक्ला, मयंक शुक्ला ने युवा साथियों के जयघोष से पूरा वातावरण श्री राम मय हो गया।
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व में आयोजित शौर्य जागरण यात्रा में विहिप के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा, जिसमें शिवांग सिंह भी अपने सभी युवा साथियों के साथ शामिल हुए।
संगठन के उपाध्यक्ष, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव माननीय चंपत जी ने सभी का मार्गदर्शन किया। इस शौर्य यात्रा कार्यक्रम में श्रीमान शिव कुमार ,सचिन ,अरुण अग्रहिरी, अमित, शिवम, दुर्गेश, पियूष, राजू शुक्ला, आशीष, महेंद्र, अरविंद, रतन, अतुल, चिंटू, आकाश, तरुण, अनूप, तुषार, आशुतोष राणा, राजदेव सिंह, प्रांत कार्य अध्यक्ष,मनीष पांडेय जिला संयोजक संतोष मिश्रा, जिला सह संयोजक, अभय मिश्रा जिला सुरक्षा प्रमुख विनीत सिंह, जिला कॉलेज विद्यार्थी प्रमुख, शाश्वत दास महाराज जी हनुमानगढ़ जिला सहसंयोजक बजरंग दल का बहुत ही ज्यादा योगदान रहा।
0 Comments