एक और युद्ध की आहट के भारत के पड़ोसी देश में आने लगी है. एक तरफ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था फटेहाल हालात में चल रही है और दूसरी तरफ से तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तान पर धावा बोल दिया है.
तालिबान के लड़ाकों ने डूरंड में बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान में करह बरसाना शुरू कर दिया है. तहरीक-ए-तालिबान ने अफगानिस्तान की सीमा के पास बनी पाकिस्तान की चौकी पर कब्जा कर लिया है. जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
तालिबान के अटैक पर बोला पाकिस्तान
पाकिस्तान की चौकी पर तालिबान के लड़ाकों का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान दिया कि, “चौकी को खाली करवा कर यहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दूसरी जगह तैनात किया गया था, पाकिस्तान ने उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिलों में भी कई चौकी खाली कराई थी”.
आफगानिस्तान–पाकिस्तान में विवाद ऐसे हुआ शुरू
दरअसल, तहरीक-ए-तालिबान ने हाल ही में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को वजीरिस्तान के मकीन इलाके में मार गिराया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए थे. इस हमले में कई महिलाओं और बच्चों की मौत हुई थी. यहीं से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में विवाद शुरू हो गया था.
कितने मजबूत हैं तालिबान के लड़ाके
तहरीक-ए-तालिबान के लड़ाकों के पास इस वक्त भारी मात्रा में हथियार और दुर्गम इलाकों में छिपने की क्षमता है. इनके पास AK-47, रॉकेट लॉन्चर, मोर्टार समेत अमेरिका के छोड़े हुए कई आधुनिक हथियारों का जखीरा मौजूद है.
फिलहाल पाकिस्तान ने अपनी सेना को मीर अली बॉर्डर पर तैनात कर रखा है और वो अब जंग के मुहाने पर खड़ा है.
0 Comments