आखिर क्यों गुंडागर्दी पर उतरा विपक्ष ?

by | 19 Dec 2024, 2:47:pm

गुरुवार को BJP सांसद प्रताप सारंगी संसद में बुरी तरह से जख्मी हो गए. सांसद सांरगी संसद भवन की सीढ़ियों से गिए. जिसके बाद उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर संसद परिसर के बाहर ले जाया गया.

BJP सांसद प्रताप सारंगी को घायल अवस्था में RML हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. व्हील चेयर से जब वो जा रहा थे तो उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया.

मिली जानकारी के मुताबिक इस धक्का-मुक्की में फर्रुखाबाद से BJP के सांसद मुकेश राजपूत भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों सांसदों को RML हॉस्पिटल के अंदर ICU में भर्ती कराया गया है.

RML हॉस्पिटल के डॉक्टर का बयान

RML हॉस्पिटल के MS डॉक्टर अजय शुक्ला ने कहा कि, “सांसद प्रताप सारंगी और सांसद मुकेश राजपूत की हालत को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. चूंकि दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी है इसलिए उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. सांसद प्रताप सारंगी के सिर में गहरा घाव है और सांसद मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे और उनका BP भी हाई हो गया था”.

RML हॉस्पिटल में शिवराज ने लिया हाल

BJP के दोनों सांसदों के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों और डॉक्टर्स से फोन पर बात की. वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हॉस्पिटल में जाकर सांसदों का हाल जाना.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “आज का दिन संसद के इतिहास में काला दिन के नाम से जाना जाएगा. नेता विपक्ष ने मर्यादा की सीमा और लोकतंत्र को छिन्न-भिन्न कर दिया है, सांसदों को धक्का देना ये गुंडागर्दी का प्रत्यक्ष उदाहरण है. ये महाराष्ट्र और हरियाणा में मिली हार की हताशा है”.

अपनी सफाई में बोले राहुल गांधी

तपस्या से गरमी पैदा करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शायद सत्य तपस्वी और ओजस्वी सांसद प्रताप सारंगी का सामना नहीं कर सके. जिससे उन्होंने संसद की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया. रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट वाले नेता विपक्ष ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि, “कैमरे में सब कैद होगा, मैं सदन में जा रहा था तो मुझे और खड़गे जी को BJP नेताओं ने धक्का दिया और धमकाया भी”.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़े ही बेशर्मी के साथ ये कहा कि, “धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं होता है. BJP के सांसद हमें संसद में जाने से रोक नहीं सकते हैं. मुझे BJP के सांसदों ने एंट्री गेट पर रोकने की कोशिश की”.

क्या कांग्रेस ने डॉक्टर्ड वीडियो किया जारी ?

कांग्रेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने नेता के बचाव में डॉक्टर्ड वीडियो डाला है ऐसा देश की जनता का कहना है. साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि BJP सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की है. BJP की ये तानाशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी.

दरअसल केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मामले में जब कांग्रेस को अपनी दाल गलती नहीं दिखी तो उन्होंने देश में अराजकता का माहौल बानने के लिए एक और डॉक्टर्ड वीडियो जारी किया ऐसा माना जा रहा है.

BJP सांसद से राहुल गांधी ने की मुलाकात

BJP के दोनों सांसदों के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी RML हॉस्पिटल मिलने पहुंचे. इस दौरान BJP सांसद निशिकांत दुबे हाथ ने हाथ में बैनर लिए हुए राहुल गांधी से कहा कि, “शर्म नहीं आई गुंडागर्दी करते हुए, एक बुजुर्ग सांसद को आपने धक्का दिया”.

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष ने गर्दन हिलाते हुए कहा कि नहीं-नहीं.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment