राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती में दरार !

by | 18 Dec 2024, 3:21:pm

भारत में महंगाई इस वक्त अपने चरम पर है और बेरोजगारी सातवें आसमान पर है. इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने बयान से भारतीयों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बयान भारत और चीन दोनों के लिए टेंशन बढ़ा देने वाला है. एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि, “जितना टैरिफ हमारे समान पर लगेगा उतना ही टैरिफ हम लगाएंगे”.

कनाडा और मेक्सिको से आयात समान पर 25% टैरिफ

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि, “पदभार संभालने के बाद कनाडा और मेक्सिको से आने वाले समान पर 25% टैरिफ लगेगा, ये आदेश तब तक जारी रहेगा जब तक अमेरिका में अवैध अप्रवासियों, ड्रग्स और फेंटानाइल को रोका नहीं जाता है, चीन ने अगर अमेरिका में आने वाले ड्रग फेंटानाइल को नहीं रोका तो उस पर 10% टैरिफ लगाएंगे.

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया विरोध

20 जनवरी 2025 को डॉनल्ड ट्रंप अमेरिक के राष्ट्रपति की गद्दी संभालेंगे लेकिन अपने बयानों से उन्होंने अभी से ही भारत और चीन की नींद हराम कर दी है. वहीं अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडने ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले बयान का विरोध किया है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वाशिंगटन में अपने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “ट्रंप इस देश में आयात को बंद करवाना चाहते हैं. भारी ट्रैरिफ लगाने की धारणा का मतलब है कि अमेरिकी लोगों की जगह दूसरा देश टैरिफ का खर्च उठाएगा”.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, “मुझे लगता है कि ट्रंप का ये नजरिया बहुत बड़ी गलती होगी, पिछले 4 वर्षों में हमने ये साबित किया है कि यूनिवर्सल टैरिफ का दृष्टिकोण गलत है”.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment