रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया है कि वो यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति पुतिन ने ये भी कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से इस मामले में बातचीत करने के लिए भी तैयार हैं.
राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलकर रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत करने की अपनी मंशा को जाहिर किया है.
राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे राष्ट्रपति पुतिन:
एक सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि, “मैंने पिछले 4 सालों में डॉनल्ड ट्रंप से बात की है, कब मुलाकात होगी ये तो नहीं पता. लेकिन मैं ट्रंप से किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हूं”.
आपको बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था तो राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें चुनाव में जीत हासिल करने और 132 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई भी दी थी.
बता दें कि पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई भी दी थी.
राष्ट्रपति ट्रंप की बातें नहीं थीं जुमला:
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान कहा था कि, “मैं पिछले 3 साल से चल रही रूस और यूक्रेन की जंग को रुकवाने की कोशिश करेंगे. मैं राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपित जेलेंस्की से इस युद्ध को रोकने के लिए बात भी करूंगा”.
इस दौरान कई जियोपॉलिटिकल पंडितों ने राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को एक चुनावी जुमला करार दे दिया था. लेकिन अब राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि वो राष्ट्रपति ट्रंप की बात मान सकते हैं.
16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “रूस-यूक्रेन के बीच जो जंग चल रही है ये एक नरसंहार और हमें इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए”.
आखिर शांति वार्त से क्यों डर रहा यूक्रेन?
दरअस डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में अपने कदम रखने जा रहे हैं. उधर यूक्रेन रूस के ऊपर बढ़त बनाने की होड़ में लगा हुआ है, उसे अब इस बात का डर है कि कहीं इस शांति वार्ता की वजह से उसे बड़ा खामियाजा ना भुगतना पड़ जाए. क्योंकि यूक्रेन को राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से अरबो डॉलर की मदद रूस से लड़ाई करने के लिए मिलती रही है. इस मदद पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार सवाल भी खड़े किए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस महीने राष्ट्रपति मैक्रों की तरफ से आयोजित एक बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मुलाकात भी की थी.
0 Comments