दिल्ली में AAP की सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने प्राथमिक सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। कैलाश गहलोत के AAP छोड़ने की वजह क्या है? AAP के नेताओं ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे की वजह BJP को बताया है, AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया में बयान दिया कि, ED-CBI का डर दिखाकर कैलाश गहलोत को AAP का साथ छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है।
कैलाश गहलोत का AAP को छोड़ना ED-CBI का डर है या फिर मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मनभेद और दोनों नेताओं की महत्वाकांक्षा? AAP और कैलाश गहलोत के बीच शीत युद्ध कई दिनों से चल रहा था, मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश गहलोत दिसंबर 2023 में ही AAP का साथ छोड़ना चाहते थे. उस दौरान कैलाश गहलोत से न्याय विभाग छीनकर आतिशी को दे दिया गया था.
कैलाश गहलोत के करीबियों ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जितना भरोसा था आतिशी पर था गहलोत पर नहीं था और इसी कारण से न्याय विभाग कैलाश गहलोत से छीन लिया गया था. AAP के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद 15 अगस्त को झंडा रोहण करने का मौका कैलाश गहलोत को दिल्ली के उप राज्यपाल की तरफ से दिया गया था, जहां दिल्ली की जनता को लगा कि अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी में कैलाश गहलोत अगले मुख्यमंत्री होंगे लेकिन, यहां भी गहलोत की जगह आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया.
AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत इस वक्त BJP की द्वारा दी गई स्क्रिप्ट को पढ़ रहे हैं। अपने त्याग पत्र में कैलाश गहलोत ने साफ-साफ लिखा कि ‘शीशमहल’ और मां यमुना की सफाई पर AAP की छवि पूरी दुनिया में खराब हो रही थी. AAP के अध्यक्ष अरविंद केजरीवल ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर खामोशी बनाई हुई है.
BJP से AAP में शामिल हुए अनिल झा के स्वागत में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माइक पास में बैठे नेता दुर्गेश पाठक की तरफ बढ़ा दिया. इसके बाद AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ताल से ताल दुर्गेश पाठक ने भी मिलाया और कहा कि, कैलाश गहलोत से कई महीनों से ED और IT पूछताछ कर रही था और CBI ने भी उन्हें बुलाया था.
गहलोत के पास नहीं था विकल्प:
AAP नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि, “कैलाश गहलोत पिछले कई महीनों से ED, CBI और IT से परेशान थे, इसलिए गहलोत के पास कोई विकल्प नहीं था। दुर्गेश पाठक ने कहा कि, BJP दिल्ली का चुनाव हार रही है, मुद्दा उनके पास है नहीं तो वो (BJP) ED, CBI और IT को अपनी ढाल बना रहे हैं।
BJP पर बरसे राज्यसभा सांसद संजय सिंह:
AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, “कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP की डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है. ED, CBI और IT के जरिए लगातार हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। PM MODI ने वॉशिंग मशीन को चालू कर दिया है और अब BJP में शामिल होने वाले नेता बेदाग हो जाएंगे”.
दिल्लीवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए भटक रहे
AAP से इस्तीफा देने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि, “AAP अपने राजनीतिक एजेंडे पर ही काम कर रही है, दिल्लीवासियों को बुनियादी सेवाएं देने के लिए वो जरा सा भी कदम नहीं उठा रहे हैं. AAP ने पूरी दिल्ली को अपंग बना दिया है उनका ध्यान केवल केंद्र से लड़ने में है जिससे दिल्ली की प्रगति नहीं हो पा रही है”.
आपको बता दें कि कैलाश गहलोत पेशे से वकी हैं और नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, साल 2015 में कैलाश गहलोत AAP में कैबिनेट मंत्री बने थे। भ्रष्टाचार के मामले में जब दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल गए तो वित्त विभाग को कैलाश गहलोत ने ही संभाला था.
Awesome
Thanks