प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम ने बदला समीकरण..मिशन झारखंड सक्सेसफुल!

by | 10 Nov 2024, 11:09

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। पक्ष हो या फिर विपक्ष सब जनता के सामने लोकलुभावन वादों की पोटली फेंक रहे हैं। जहां I.N.D.I.A गठबंधन वाले जनता को फ्रीबीज से अपने पाले में लाने की कोशिश करते दिखे तो वहीं N.D.A गठबंधन ने जनता को विशेष समुदाय के अत्यचार से बचाने का राग अलापा।

“पब्लिक है सब कुछ जानती है”, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में कदम रखने के बाद झारखंड में BJP की सरकार बनने के आसार जनता को नजर आने लगे हैं। 3 किलोमीटर अपने लंबे रोड शो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के समीकरण को ही पलट कर रख दिया। जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रेम इस रोड शो में देखने को मिला, भारी संख्या में लोग सड़क के किनारे, घर की छत और बाल्कनियों से खड़े उनका इंतजार करते दिखे। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ खुले वाहन में BJP प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया से विधायक और प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांके के प्रत्याशी डॉक्टर जीतू चरण राम और खिजरी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन भी शामिल रहे।

इस दौरान रांचीवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहा आइए जानते हैं।

पंचम पैठा का पीएम मोदी को धन्यवाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद रांची के रहने वाले पंचम पैठा ने कहा कि, झारखंड में BJP की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका पूरे विश्व में बज रह है और भारत में उनके कार्यकाल में विकास तेजी से हो रहा है। झारखंड और यहां के लोगों के लिए BJP सरकार का बहुत जरूरी है, क्योंकि तभी हमें रोजगार मिलेगा और राज्य का विकास होगा।

बिरसा की धरती कभी नहीं धोखा:

रांची के ही रहने वाले सूरज लोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर वो आए ये हमारा सौभाग्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के पराक्रम की कहानी को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है। झारखंड के बारे में आज विदेशों में चर्चा हो रही है ये केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही संभव हो पाया है।न

2 Comments

  1. Sekhar Rai

    Very informative

    Reply
    • Kunwar Digvijay Singh

      Thanks Sir

      Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *