नई दिल्लीः 24 अगस्त 2021 से पैरा ओलंपिक खेलों की शुरुआत जापान की राजधानी टोक्यो से हो रही है। इन खेलों में उत्तर प्रदेश तेज तर्रार IAS में से एक गौतमबुद्धनगर के DM सुहास एलवाई भी हिस्सा लेंगे।
DM सुहास एलवाई का चयन जल्द ही पैरा ओलंपिक खेलों के लिए किया गया है। आपको बता दें कि IAS अधिकारी सुहाल एलवाई दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और 2007 में इनका चयन IAS में हुआ था। 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों का DM गौतमबुद्धनगर हिस्सा होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग का फायदा
IAS सुहास एलवाई को SL-3 कैटेगिरी में अंतर्राष्ट्री रैंकिंग का फायदा मिला है। IAS सुहास एलवाई ने आखिरी टूर्नामेंट जनवरी 2020 में ब्राजील ओपन और फरवरी 2020 में पेरु ओपन के लिए खेला था, इस दौरान इन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर देश का रोशन किया था।
देश के पहले IAS अधिकारी जो लेंगे पैरा ओलंपिक में हिस्सा
IAS सुहास एलवाई ऐसे पहले अफसर होंगे, जो पैरा ओलंपिक में देश का प्रतिनिधिनत्व करेंगे।
बता दें कि IAS सुहास ने पिछले 2 साल में कड़ी मेहनत करके अपने प्रदर्शन को और निखारा है। नोएडा में जिस वक्त कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही थी उस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इनकी पोस्टिंग की और इन्होंने अपनी कार्यकुशलता के दम पर कोरोना की रफ्तार को कम किया।
IAS सुहास का कहना है कि पैरा ओलंपिक खेलने को लेकर वो गर्व महसूस कर रहे हैं, देश को पदक दिलवाना ही उनका लक्ष्य है।
आपको बता दें कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए IAS सुहास लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपना ट्रेनिंग शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया है।
ऐसा रहा है अब तक सुहास एलवाई का प्रदर्शन
साल 2016 में चीन में खेले गए एशिया पैरा बैमिंटन में स्वर्ण पद जीता
साल 2017 में टर्की में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक
साल 2018 में नेशनल पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक
साल 2019 में रजत पदक आयरिश पैरा बैडमिंटन में
साल 2019 में स्वर्ण पदक तुर्किश ओपन पैरा बैडमिंटन में
साल 2020 में ब्राजील ओपन में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक
साल 2020 में पेरू ओपन में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक
0 Comments