बैग तलाशी ने महाराष्ट्र में मचाया सियासी बवाल, EC ने दी सफाई

by | 12 Nov 2024, 11:09

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हर दिन कुछ नया मामला जनता के सामने आ रहा है। कभी यूपी के सीएम योगी के बयान पर विपक्षियों का रोना-धोना तो कभी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर BJP का EC के दरवाजे पर दस्तक देना।

महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव हो और उद्धव ठाकरे चर्चा में न हों ये तो संभव हो नहीं सकता। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और UBT शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैगी की तलाशी चुनाव आयोग के द्वारा करना इस वक्त एक ज्वलंत समस्या के रूप में पेश किया जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि, “महाराष्ट्र में सभी के लिए एक समान माहौल बनाने के लिए सभी SOP का पालन किया गया है”

आपको बात दें कि UBT शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए यवतमाल पहुंचे थे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में रखे उनके बैग की तलाशी ली थी।

चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बैग की तलाशी का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज महायुति गठंबधन और विपक्ष के महाविकास अघाड़ी (MVA) जुबान से बमों की वर्षा होने लगी। उधर एक बार फिर मंगलवार को लातूर में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी ली गई।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा किया।

https://twitter.com/AUThackeray/status/1856274268130013510

पूरे मामले पर EC का बयान?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी पर छिड़ी जंग के बीच चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग का कहना है कि, “ये एक सामान्य प्रक्रिया है और ये आदर्श आचार संहिता के तहत की जाती है, ये नियम सभी उम्मीदवारों के लिए एक समान हैं”।

चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भड़के ठाकरे

UBT शिवसेना के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि, “20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जब मैं यवतमाल पहुंचा तो चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे बैग जांच की” । इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनवा आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “क्या कभी निर्वाचन अधिकारी पीएम मोदी और BJP के अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे”?

यवतमाल के वानी में UBT शिवसेना के उम्मीदवार संजय डेरकर समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने साथ हुई बैग चेकिंग की जानकारी जनता को दी। इसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी बवाल उबाल पर आ गया। बवाल बढ़ता देख चुनाव आयोग ने मामले में अपनी सफाई पेश की।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *