आखिर कब मिलेगा महाराष्ट्र को CM?

by | 1 Dec 2024, 7:54:pm

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद महायुति गठबंधन या फिर यूं कहें कि BJP के साथी ये तय नहीं करने में सक्षम नहीं हैं कि CM कौन होगा. वैसे कवायद तो तेज हो गई है महाराष्ट्र में CM के चेहरे तय करने की, लेकिन CM कौन होगा ये सस्पेंस बरकार है.

महाराष्ट्र का CM कौन होगा ये तो अभी तक साफ नहीं है लेकिन, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह होगा ये तय हो चुका है. गुरुवार की रात महाराष्ट्र में CM के चेहरे को लेकर देश के चाणक्य कहने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के कार्यवाहक CM शिंदे, फडणवीस और अजित पावर ने काफी मंथन किया था.

असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब कार्यवाहक CM शिंदे दिल्ली में गुफ्तगू करने के बाद सीधे सतारा आराम करने के लिए चले गए. फिलहाल रविवार को कार्यवाहक CM शिंदे मीडिया के सामने आए और बयान दिया कि, “PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ही CM का फैसला करेंगे, वो जो भी कहेंगे उसे हम समर्थन देंगे”. अजित पवार ने भी साफ कहा महाराष्ट्र का CM जो भी होगा वो BJP से ही होगा, और सहयोगी दलों से 2 उपमुख्यमंत्री होंगे.

कहां अटक रहा है CM के नाम पर पेच?

महायुति की जीत के बाद राज्य का CM कौन होगा इसकी अटकलें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जब एकनाथ शिंदे ने मीडिया के सामने दे दिया है कि,  PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो फैसला लेंगे उसे हम समर्थन करेंगे तो फिर BJP की तरफ से अब CM के चेहरे का ऐलान क्यों नहीं किया जा रहा है?

BJP के दिग्गज नेता रावसाहेब दानवे का कहना है कि, राज्य के नए CM का नाम तय हो गया है, अब केवल PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी के द्वारा नाम का ऐलान करना बाकी रह गया है. मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा इस पर दानवे ने कहा, ‘यह CM का विशेषाधिकार है कि राज्य के मंत्रिमंडल में किसे शामिल करना है.’

मिली जानकारी के मुताबिक BJP और शिवसेना (शिंदे) में जो खींचतान मची है वो गृह मंत्रालय और विधानसभा अध्यक्ष को लेकर मची हुई है. शिवसेना (शिंदे) की पार्टी चाहती है कि विधानसभा अध्यक्ष और गृहमंत्री उनके गुट का हो लेकिन BJP इन दोनों पदों पर अपने ही लोगों को चाहती है.

फिलहाल कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे मीडिया के सामने आकर ये कह तो दिया है कि वो CM नहीं बनना चाहते हैं लेकिन अब मामला केवल विभागों के बंटवारे पर ही अटका है.

फडणवीस नहीं तो कौन होगा CM?

महाराष्ट्र का अगला CM कौन होगा इसका फैसला तो कल ही होगा. लेकिन, CM बनेगा कौन ये चर्चा दिल्ली से महाराष्ट्र तक हो रही है. सूत्रों के मुताबिक तो देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है CM महाराष्ट्र के रूप में लेकिन, पुणे सांसद मुरलीधर मोहोल भी इस चर्चा में बराबर बने हुए हैं. बैरहाल कल उन्होंने ने इस बात को खारिज कर दिया था लेकिन उनके समर्थक अभी तक इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. फिलहाल धुआं तभी उठता है जब कहीं आग लगी होती है.

वहीं 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है. महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष का कहना है कि PM मोदी भी इस शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment