उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अयोध्या के दौरे पर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें इस महत्वपूर्ण सीट के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला भी बोला।
अयोध्या के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री राठौर ने कहा कि BJP का मिल्कीपुर में प्रदर्शन शानदार रहेगा और पार्टी यह सीट जरूर जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में प्रदेश में हुए 9 विधानसभा उपचुनावों में से 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव भी जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.
लोकसभा के नेता विपक्ष और कांग्रेस पार्टी पर निशाना
मीडिया से बातचीत में मंत्री राठौर ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. देश की प्रगति देखकर कांग्रेस के नेता भ्रमित हो गए हैं. राहुल गांधी अब BJP सांसदों के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए हैं. यह उनकी हताशा और हारे हुए मनोबल को दर्शाता है”.
मंत्री राठौर ने BJP सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है”. उन्होंने कहा कि, “पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर मिल्कीपुर में भाजपा की जीत निश्चित है”.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP की रणनीति पूरी तरह तैयार है और मंत्री राठौर का यह बयान साफ संकेत देता है कि पार्टी इसे किसी भी हाल में अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी.
0 Comments