शेम्फोर्ड स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में 550 से अधिक प्रोजेक्ट और मॉडल जैसे ध्वनि तरंगों से ऊर्जा का निर्माण, कार्बन प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक सेंसर, रेस्पिरेटरी सिस्टम, प्लांट सेल ,माइटोकांड्रिया, सिक्योरिटी हाउस, मैग्नेटिक ट्रेन, कैनाल गन, ड्रिप इरीगेशन ,न्यूक्लियर पावर प्लांट, वॉटर सेंसर, रिफ्लेक्स आर्म्स,फायर ब्रिज, हीमोडायलिसिस, रेनबो फॉरमेशन, फायर लाइटिनिंग, न्यूरॉन, रोबोटिक स्पाइडर, सोलेनोयड, किडनी, वर्किंग मॉडल ऑफ़ हार्ट, इलेक्ट्रिक जनरेटर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन ,टेस्ला कार, हाइड्रोजन फॉर्मेशन, रॉकेट, लेजर सिक्योरिटी अलार्म, रॉकेट लांचर, फायर सेंसर, कार्बन प्यूरीफायर, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, स्मार्ट हेलमेट, हाइड्रोलिक ब्रिज, माइक्रोस्कोप, वोल्कानो, वाटर साइकिल, ह्यूमन बॉडी आदि के माध्यम से आधुनिक विज्ञान और उसके महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता बने छात्रों का परिचय
कक्षा 3 से 5 समूह:
प्रथम स्थान: जिया
द्वितीय स्थान: वैदिक जायसवाल
तृतीय स्थान: आर्याही सिंह
कक्षा 6 से 8 समूह:
प्रथम स्थान: आर्या और उनके समूह
द्वितीय स्थान: अविका और आरोही
तृतीय स्थान: आराध्या और फायजा
कक्षा 9 से 12 समूह :
प्रथम स्थान: हुजैफा और अल्कामा
द्वितीय स्थान: रोनित पांडेय और उनके समूह
तृतीय स्थान: नवनीत शौर्य और उनके समूह
इस विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ. एस. पी. मिश्रा (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, जूलॉजी, गनपत सहाय डिग्री कॉलेज), डॉ. प्रशांत सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, के.एन.आई.पी.एस.एस, सुल्तानपुर) और डॉ. अम्बरीष सिंह (पीजीटी, फिजिक्स, एम.जी.एस. इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर) शामिल रहे। जजों ने बच्चों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों की यह प्रस्तुति वाकई अद्भुत और प्रेरणादायक है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी भाग लिया और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा, उन्होंने विद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं.
विद्यालय के प्रबंधक श्री रंजीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों, विजेताओं, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
0 Comments