बत्ती गुल और मीटर गायब, क्या बिजली चोर हैं सपा सांसद ?

by | 19 Dec 2024, 11:41:am

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के लिए आज की सुबह सही नहीं रही है. बिजली चोरी के मामले में सांसद के घर पर सुबह बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा.

छापेमारी में पता चला की समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर 8 किलोवाट बिजली की खपत हो रही है जबकि इनके पास 2 बिजली के कनेक्शन वो भी 2 किलोवाट के हैं.

दरअसल दो दिन पहले विद्युत विभाग संभल में पुराने मीटर उतार कर नए स्मार्ट मीटर लगा रहे थे. इस दौरान सांसद के घर पर विद्युत विभाग ने लोड चेक किया.

बिजली चोर निकले सपा सांसद !

मीडिया को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, “सांसद के घर 2-2 किलो वाट के 2 कनेक्शन मिले हैं. एक सांसद जियाउर्रहमान के नाम से वहीं दूसरा कनेक्शन पूर्व सांसद स्वर्गीय शफीकुर्रहमान बर्क ने नाम से था”.

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि, सांसद के घर में बिजली बिजली की खपत 6 महीने में 0 थी. इस दौरान परिसर पर ज्यादा लोड देखा गया. ऐसे में हमने स्मार्ट मीटर लगाया है. फिलहाल इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.

https://twitter.com/ANI/status/1869612958428598316

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment