जोगी बाबा आएंगे तुमको लेकर जाएंगे – ये कहानी बचपन में मां अपने बच्चों को तब सुनातीं थीं जब वो दूध नहीं पीते थे. लेकिन, सुल्तानपुर जिले में स्कूल जा रहे बच्चों को साधु के वेष में आए बच्चे किडनैप करने की कोशिश करते हुए धरे गए.
सरेआम बच्चों की किडनैपिंग करने आए किडनैपर्स पर गांववालों ने दे दनादन लट्ठ बरसाए. तीनों किडनैपर्स को भी जमकर कूटा और उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया.
किडनैपर्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और गांववालों से बचाकर उन्हें थाने लेकर आई.
आपको बता दें कि ये पूरा मामला लम्भुआ के भदैया ब्लॉक का है. यहां के चाचपारा प्राथमिक विद्यालय स्कूल के पास कहा है. जहां पर किडनैपर्स ने दिनदहाड़े 4 छात्रों को अगवा करने का प्रयास किया. इस बीच तीन बच्चे तो दौड़कर भाग गए. लेकिन, एक बच्चा इन किडनैपर्स के चंगुल में फंस गया.
बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए किडनैपर्स के हाथ को अपने दांत से काट लिया और गाड़ी से कूद गया. इस दौरान बच्चे को मामूली चोट भाई.
इसके बाद चारों छात्र सत्यम, प्रांजल, आदिती और अंश रोते बिलखते स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद शिक्षकों ने डायल 112 के साथ-साथ परिजनों को भी फोन पर इस मामले में की जानकारी दी.
किडनैपिंग की सूचना जैसे चारों तरफ फैली तो गांव के लोग भी सक्रिय हो गए और तिवारीपुर के निकट कथित बाबाओं की जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किडनैपर्स को गांववालों के चंगुल से निकाला.
कुछ तथ्य लगे हाथ:
CO लम्भुआ अब्दुस सलाम ने फोन पर UNN की टीम को जानकारी दी कि, “हमारे हाथ कुछ तथ्य लगे हैं, पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है और पूरे नेक्सस का भी पता लगी रही है, गिरफ्त में आए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है”.
किडनैपर्स के पास से मिलीं नशीली दवाएं:
चारों बच्चों के परिवार वालों ने पुलिस में तहरीर दी है की सुबह 7 बजे इस गिरोह के लोग रास्ता पूछते हुए गौतमपुर गांव की तरफ गए. जब ये लोग उधर से वापस आ रहे थे तो बच्चों को किडनैप करने की कोशिश की. इनकी गाड़ी से नशीली दवाओं की गोलियां बरामद हुई हैं.
क्षेत्र में 3 गाड़ियों से घूम रहा गिरोह:
गांव के रहने वाले बृजेश यादव ने मीडिया को बताया कि, “किडनैपर्स बोले कि हम नोएडा से आए हैं, हमारे गांव के 3 बच्चों को गाड़ी में बैठा रहे थे और बोले कि हम आगे छोड़ देंगे. इनके कुछ साथ बाइक से घूम रहे हैं और कुछ 4 व्हीलर से इलाके में घूम रहे हैं”.
0 Comments