भारत की संसद में पिछले 2 सालों से अगर किसी के नाम का शोर है तो वो सिर्फ और सिर्फ भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का है. एक तरफ कांग्रेस ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को निशाना बनाया तो दूसरी तरफ BJP ने जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के कथित संबंधों से कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. BJP का आरोप है कि सोनिया गांधी जिस संगठन का नेतृत्व करती हैं उसे अमेरिकी कुख्यात अरबपति उद्योगपति जॉर्ज सोरोस फंडिंग करता है.
इस बीच I.N.D.I.A के साथ समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने बयान देकर हवा का रुख ही मोड़ दिया है. सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि, “सपा ना तो सोरोस के मुद्दे पर साथ है और ना ही उसे अडानी के मामले में कोई दिलचस्पी है”.
डिम्पल यादव के बयान से दिख रही दरार:
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर BJP पर निशाना साधने के लिए भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेने से नहीं चूकते हैं. लेकिन, उनकी पत्नी और सांसद डिम्पल यादव के बयान से साफ हो गया है कि I.N.D.I.A में इस वक्त सबकुछ सही नहीं है. सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि, “देश में अडानी के अलावा कई मुद्दे हैं, सपा चाहती है कि सदन चले जिससे आम जनता का भला हो सके, सरकार आम जनता के लिए भी जिम्मेदार है केवल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए ही नहीं है”.
कांग्रेस की सुई अडानी पर अटकी:
भारतीय संसद में विपक्ष पिछले 2 सालों से केवल अडानी-अडानी के नाम की रट लगा रखा है. सदन में कांग्रेस भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के ऊपर लगे कथित आरोपों पर चर्चा की मांग कर रही है. संसद सत्र में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी “मोदी-अडानी भाई-भाई” के नारे लगाते हुई दिखाई पड़ीं, इसके अलावा मोदी और अडानी की फोटो छपी टी-शर्ट पहनकर संसद परिसर में कांग्रेस सांसद प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
संसद का ये सत्र शुरू होते ही स्थगित हो रहा है, जहां कांग्रेस मोदी-अडानी पर चर्चा की मांग करती है वहीं BJP सोरोस-सोनिया के संबंध पर विपक्ष से सवाल पूछता हुआ नजर आता है.
BJP के दावे से देश हुआ हैरान:
बीते सोमवार को BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सोनिया-सोरोस के संबंध को जोड़ते हुए कांग्रेस पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे. BJP ने दावा किया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी FDL-P (फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन पैसिफिक रीजन) में सह- अध्यक्ष के रूप में जुड़ी हैं. BJP का आरोप है कि इस फोरम को फंड अमेरिका के कुख्यात अरबपति उद्योगपति जॉर्ज सोरोस की तरफ से की जाती है.
BJP ने कहा कि FDL-P कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए कैंपेन चल रही है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का इस संगठन से जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है.
सदन में कांग्रेस केवल अडानी के मुद्दे को उठाना चाहती है तो समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को उठाना चाहती है.
0 Comments