PM मोदी अपनी नाइजीरिया की यात्रा के बाद ब्राजील पहुंचे, जहां वो G-20 शिखर सम्मेल का हिस्सा होंगे। PM मोदी का ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में भारतीय समुदाय के लोगों ने वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ स्वागत किया. PM मोदी इतनी गरमजोशी के स्वागत देख भावुक होते देखे गए.
PM मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के लोगों ने सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. विदेशी धरती में भारतीय परंपरा को देख कर PM मोदी भी फूले नहीं समा रहे थे.
सोशल मीडिया पर PM मोदी ने तस्वीरें की साझा
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में भारतीय समुदाय की ओर से किए गए भव्य स्वगात से गदगद PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें साझा कीं.
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा कि, “ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में भारतीय समुदाय के गरमजोशी और जीवंत स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं. यही ऊर्जा और स्नेह हमें सभी महाद्वीपों को बंधन में बांधता है”.
ब्राजील में समुदाय ने प्रेरणा से भर दिया
G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने PM मोदी जब ब्राजील पहुंचे तो अपने चहते प्रधानमंत्री के लिए वहां उपस्थित भारतीय समुदाय ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया। PM मोदी इस गरमजोशी पर हर्ष जताते हुए कहा कि, “मैं इस स्वागत ऋण चुका पाने में असमर्थ हूं, आप लोगों मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं, मुझे ऊर्जावान बनाते हैं, जिससे मैं भारत की सेवा कर सकूं”.
PM मोदी नाइजीरिया से पहुंचे ब्राजील
5 दिवसीय यात्रा की शुरुआत PM मोदी ने नाइजीरिया से की थी. यहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. PM मोदी ने यहां पर रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ चर्चा भी की थी।
बहुत शानदार
Thanks