भारत के भविष्य को आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को भारत विकास परिषद की कुशभवनपुर शाखा द्वारा शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, महुअरिया में भारत जानो प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह का वितरण किया गया.
इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग को मिलाकर 160 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में सक्षम तिवारी को प्रथम, अक्षय पाण्डेय को द्वितीय तथा अन्वेषिका वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ वर्ग में श्याम करण सिंह को प्रथम, यशराज सोनी को द्वितीय तथा मानस तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शेष सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयुक्त मंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव जी और जिला समन्वयक प्रवीण कुमार अग्रवाल जी द्वारा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के दो अध्यापकों राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ एफ.एम. बेग और इतिहास की प्रवक्ता मिस शुभम मिश्रा को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि, “विद्यालय के सामने की सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था में है जिसके कारण बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकगणों को स्कूल आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है”. इसको संज्ञान में लेते हुए पूरी महुअरिया रोड का पुनर्निर्माण का कार्य बहुत जल्द प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक और सचिव डॉ विष्णु अग्रहरि द्वारा विद्यालय की प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षकगणों का कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया.
0 Comments