उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अशर्फी भवन में आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों पर अपने विचार साझा किए.
मुगलों पर सीएम योगी का वार:
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, जो मानवता और शांति की रक्षा करने का कार्य करता है. उन्होंने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए चिंता जताई. उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान और पाकिस्तान आज दुर्गति की ओर बढ़ चुके हैं। बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, वहां भी जल्द ही विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है”.
सीएम योगी ने कोलकाता दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि, उन्हें जानकारी मिली कि मुगल शासक औरंगजेब के वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं. उन्होंने इसे सत्ता के दुरुपयोग और अन्याय का नतीजा बताते हुए इतिहास से सबक लेने की बात कही.
महाकुम्भ पर सीएम योगी का मंथन:
अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी ने आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर संतों और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की. बैठक में अयोध्या के प्रमुख संत महंत, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और आयोजन से जुड़े कई पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में महाकुंभ की व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आवास, जल आपूर्ति और यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय से पहले पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
दौरे के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए. उनके इस दौरे को आगामी महाकुंभ की तैयारियों और संत समाज से विचार-विमर्श के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
0 Comments