जनाक्रोश रैली से VHP ने दिया बांग्लादेश को संदेश !

by | 3 Dec 2024, 4:37:pm

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ आखिरकार अयोध्या में VHP का सब्र का बांध टूट ही गया. अयोध्या में संतों और VHP ने एक सुर में कहा कि जब बांग्लादेश में ना तो RSS काम कर रही है और ना ही कोई अन्य हिंदूवादी संगठन तो फिर वहां के मुस्लमानों को दिक्कत किस बात की है.

मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी में VHP में संतों और नेताओं ने साफ कहा कि, बांग्लादेश में जो हिन्दुओं को पर अत्याचार किया जा रहा है इस मामले में संयुक्त राष्ट्र त्वरित रूप से हस्तक्षेप करे और इस जघन्य अपराध को रुकवाए.

VHP ने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो बांग्लादेश देश दो हिस्सों में बंट सकता है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और VHP नेता चंपत राय ने साफ कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वो अत्यंत चिंतनीय है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और VHP नेता चंपत राय ने दावा किया कि, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और लाखों हिंदू विस्थापित हो गए हैं. हमारी बहनों और बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं’.

प्रदर्शन में शामिल हुए महंत ने कहा, ‘हमारी बहनों और बेटियों पर अत्याचार किया जा रहा है, धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया जा रहा है और संतों को जेल में डाला जा रहा है. हिंदू इसे स्वीकार नहीं करेंगे’.

VHP ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से इस मामले में हस्तक्षेप कर अत्याचारों को रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर अत्याचार नहीं रुके तो बांग्लादेश के दो टुकड़े हो सकते हैं. बांग्लादेश में 17 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की आबादी 8% है.

शेख हसीना के जाने के बाद बदला माहौल

बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद से देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर 50 से अधिक जिलों में 200 से अधिक हमले दर्ज किए गए हैं.

ISKON (अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) ने बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध में गुरुवार और शुक्रवार को कोलकाता में अपने अल्बर्ट रोड केंद्र पर विरोध स्वरूप कीर्तन किया, इस दौरान जेल में बंद हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की गई.

ISKON ने जाहिर की चिंता

ISKON ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हालत पर चिंता व्यक्त की. चिन्मयादास को राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया और बाद में एक अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद राजधानी ढाका और चटगांव सहित विभिन्न स्थानों पर समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ISKON के प्रभु चिन्मयानंद की गिरफ्तार को लेकर अयोध्या में हुए इस प्रदर्शन में VHP के मंत्री विवेक शुक्ला, जिला अध्यक्ष कौशिक, संगठन मंत्री अभिषेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रामनगरी अयोध्या में भी बांग्लादेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुलाब बाड़ी से गांधी पार्क तक निकाली जन आक्रोश रैली में RSS, VHP और BJP के नेता व कार्यकर्ता रहे शामिल हुए.

इस जनाक्रोश रैली में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रैली में हिस्सा लिया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और VHP नेता चंपत राय ने कहा कि, “हमें कष्ट भूल जाने की आदत, भगवान में आस्था के चलते हम भूल जाते हैं अपने कष्ट, बांग्लादेश की स्थापना में भारत ने साथ दिया है, संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य देश के लोग बांग्लादेश पर दबाव डालें, जिससे बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा हो सके”.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment