सिपाही की कॉलर पकड़ी तो कलेजा निकल जाएगा: मंत्री दयाशंकर

by | 28 Nov 2024, 9:28:pm

यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे संभल हिंसा पर सवाल किया तो परिवहन मंत्री दयशंकर सिंह ने साफ कहा कि. “ये समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है कि पुलिस उपाधीक्षक को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में समाजवादियों द्वारा घसीटा जाता हो. ये योगी की सरकार है, यहां पर यदि सिपाही का कालर पकड़ेगे तो सिपाही कलेजा निकाल लेगा”.

अखिलेश के सवाल पर बोलो मंत्री

संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा पर राजनीति शुरू हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे BJP सरकार की सोची समझी साजिश करार दिया. इस मामले पर जब मीडिया यूपी परिवहन मंत्री दया शंकर से सवाल पूंछा तो उन्होंने कहा कि, “समाजवादी पार्टी के लोगों ने साजिश की, उनके नेताओं ने साजिश की, वो उसमें मुल्ज़िम हैं. साजिश वो कर रहे हैं हार को छुपाने के लिए जो जनता में मैसेज जा रहा है, उसको दूसरी तरफ डायवर्ट कर रहे हैं. कोर्ट के आदेश पर वहां समिति गई थी जांच करने के लिए उस पर इन लोगों ने पथराव किया”.

योगी की कानून व्यवस्था पर बोले मंत्री

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राज्य में कानून व्यवस्था पर कहा कि, “ये योगी का राज है, कानून का राज है. जो भी दोषी पाया जाएगा सब पर कार्रवाई होगी, जो गलत करेगा, जो प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उस पर कार्रवाई होगी”.

सुल्तानपुर में हत्या, लूट डकैती, 2 मासूमों की एक दिन में हत्या पर मंत्री परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यूटर्न लेते हुए कहा कि, “इतनी त्वरित कार्रवाई आप कभी देखे हैं. जो पकड़े गए उन पर कार्रवाई, दूसरे लोग उसे बचाने का काम करते रहे”.

EVM पर बोले मंत्री

विपक्ष के EVM से छेड़छाड़ की बात पर मंत्री ने कहा कि, “जब विपक्ष जीतता है तब छेड़छाड़ नहीं होती, जब विपक्ष सत्ता में होता है तब भी मोदी की पार्टी जीतती है. लोकसभा जीते ये, झूठ बोलकर लोगों को ये भ्रम में डाल दिए कि मोदी 400 सीट पाएगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे, संविधान बदल देंगे. थोड़ा सा सीट पा गए तो 2027 का सेमीफइनल अभी करने लगे थे”.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment