सुल्तानपुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, गैंगरेप मामले में पुलिस के हाथ खाली

by | 31 Dec 2024, 9:08:pm

यूपी के सुल्तानपुर जिले में कानून व्यवस्था इस वक्त केवल एक मजाक बनकर रह गई है अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं हो सकता है. जिले में हर दिन एक नई आपराधिक वारदात सामने आ ही जाती है.

नया मामला सामने आया है लंभुआ कोतवाली इलाके के एक गांव का, जहां 2 युवकों ने अपने पड़ोस में रहने वाली का छात्रा का रेप कर दिया. इस जघन्य अपराध को उस वक्त इन आरोपियों ने अंजाम दिया जब पीड़िता के परिवार के लोग एक विवाह में गए थे.

पीड़िता ने अपनी पढ़ाई के लिए परिवार के साथ जाना उचित नहीं समझा लेकिन, विनोद यादव और कल्लू मिश्रा नाम के इन दो दरिंदों ने एक छात्रा की मर्यादा को छिन्न-भिन्न कर दिया. इन दोनों दरिंदों ने पीड़ित छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया.

पीड़ित छात्रा को गंभीर हालत में उसे लंभुआ CHC में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर नामजद FIR दर्ज कर ली है. इस मामले में सीओ लंभुआ ने बताया कि, “आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हमने 2 टीम गठित की है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित छात्रा की हालत अभी ठीक है और ये घटना दो दिन पुरानी है”.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment