सीएम योगी की तुलना इस करिश्माई नेता से, क्या उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए सीएम योगी बने तानाशाह?

by | 24 Jul 2021, 1:44:pm

दिल्लीः उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से वो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के अपने सपने को पूरा करने में लगे हुए हैं।

सीएम योगी ने अब तक गुड़ों और माफियाओं की 1574 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। अपने नाम से राज्य में आतंक फैलाने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया जेल में ही रहना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि माफियाओं की जितनी संपत्ति जब्त हुई हैं उसमें ज्यादातर मुख्तार और अतीक की संपत्ति है।

उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गुंडों पर लगातार प्रहार करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली क्वान यू से की जा रहा ही।

यूपी के पूर्व DGP रहे प्रकाश सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री रहे ली क्वान यू से की है। पूर्व DGP प्रकाश सिंह ने अपनने ट्वीट में लिखा कि, “उत्तर प्रदेश में माफियाओं की 1574 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है, सीएम योगी उत्तर प्रदेश के ली क्वान यू बनकर उभरे हैं”।

https://twitter.com/singh_prakash/status/1418455482960809984

पूर्व DGP के इस ट्वीट के बाद सिंगापुर के इस करिश्माई नेता को लोगों ने इंटरनेट पर खोजना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि सिंगापुर जो आज विकसित देशों की श्रेणी में आता है उसका मुख्य कारण पहले प्रधानमंत्री ली क्वान यू को ही माना जाता है।

सिंगापुर को आजादी 1965 में मिली थी और इस दौरान वहां भी ऐसे ही माफिया राज हावी था जैसा 2017 से पहले यूपी में था। जिसके बाद वहां के प्रधानमंत्री ली क्वान यू ने अपराधियों और माफियों को सुधरने या फिर सिंगापुर छोड़ने की चेतावनी दी थी और ऐसा नहीं करने पर उन्हें सीधे जहन्नुम भेजने का आदेश दिया था। अपराध को ऐसे रोकने का नतीजा है कि महज 30 सालों में सिंगापुर विकसित देशों की श्रेणी में आ गया।

माफियाओं पर यूपी में 2 बार कार्रवाई

पूर्व DGP प्रकाश सिंह के मुताबिक यूपी में माफियाओं पर दो बार कार्रवाई हुई है। एक बार जब कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे और दूसरी बार तब जब सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं। अन्य मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में अपराधियों को आश्रय मिला है, किसी सरकार ने माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की।

भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने पर कार्रवाई

सिंगापुर के प्रधानमंत्री के सामने बड़ी चुनौती अगर कुछ थी तो वो भ्रष्टाचार था और राजनीति में ऊंची पैठ बना चुके भ्रष्टाचारी। इनसे निपटने के लिए जांच एजेंसी की स्थापना कर उन्हें पूरी स्वतंत्रता दी गई। इसके बाद राजनेताओं, बिजनेसमैन और माफियाओं पर जांच एजेंसी काल बनकर टूट पड़ी। किसी नेता की संपत्ति जब्त हुई तो कई हवालात में हवा खाते नजर आए। इस समय उत्तर प्रदेश में भी सीएम योगी ने विकराल रुख अपना रखा है और किसी भी माफिया और भ्रष्टाचारी पर वो रहम के मूड में नहीं दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि ली क्वान यू सिंगापुर के 30 साल प्रधानमंत्री रहे, इन्होंने 1990 में प्रधामंत्री पद छोड़ा और 23 मार्च 2015 को निमोनिया की वजह से इस करिश्माई नेता का निधन हो गया।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment