रोमांस…ड्रामा…एंड एक्शन से भरपूर T.V. इंडस्ट्री का फेमस T.V. शो BIG BOSS. टी.वी. इडस्ट्री का ऐसा रियलिटी शो जिसमें रोज कोई ना कोई हंगामा या ट्वीट्स देखने को मिलते रहे है.BIG BOSS 18 में अब एक और ट्वीट्स होने वाला है, दरअसल हाल ही के एपिसोड में BIG BOSS 18 में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली.उसके बाद तीन और लोगों की धमाकेदार एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया.सूत्रों के मुताबिक BIG BOSS 18 में एक और धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. जिसमें नेटफ्लिक्स की वेव सीरीज ‘FABULOUS LIVES OF BOLLYWOOD WIVES’ की एक्ट्रेस शामिल है.
BUSINESSMAN TYCOON की पत्नी की एंट्री
BIG BOSS 18 में दिल्ली के फेमस BUSINESSMAN संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी बतौर कंटेस्टेंट्स वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रही है. शालिनी पासी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.शालिनी की अपनी पहचान उनके अभिनय और टेलीविजन शो में निभाए गए किरदारों से बनाई है.शालिनी पासी हाल ही में OTT के नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो में ‘FABULOUS LIVES OF BOLLYWOOD WIVES’ में नजऱ आई थीं.

शालिनी पासी ने बनाई खुद नई पहचान
दिल्ली के मशहूर व्यापारी संजय पासी की पत्नी शालीनि पासी अभिनेत्री होने के साथ-साथ बिजनेस वूमेन भी है. अभी फिलहाल शालिनी पासी ‘SHALINI MY ART’, ‘SHALINI PAHAL’ और ‘SHALINI PASSI ART FOUNDATION’ को चला रही है.शालिनी पासी MASH नाम के फाउंडेशन को भी रन कर रही है.
Ok