बॉलीवुड के इन सॉन्ग के बिना होगी मकर संक्रांति अधूरी !

by | 21 Dec 2024, 9:35:pm

मकर संक्रांति एक ऐसा त्योहार है. जो देश ही नहीं, बल्कि पुरी दुनिया में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन पंतग बाजी एक ट्रैंड भी बन गया है. मकर संक्रांति क्या कोई भी फेस्टिवल ले लो. बिना बॉलीवुड गानों के आज कोई भी फेस्टिवल नहीं मनाया जाता.

हमारा बॉलीवुड भी कुछ ऐसे ही ट्रेंड को फोलो करता है. जो फिल्मों के माध्यम से लोगों तक उन त्योहारों को पंहुचाता है. जनवरी महीने का सबसे पहला फेस्टिवल हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है.

हम कुछ ऐसे ही फिल्मों के गानों की बात करेंगे जिनके गानों के बिना मकर संक्राति में पतंग उड़ाने का अपना ही मजा है.

ढील दे दे रे भैया…

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’  का ये गाना ‘ढील दे दे रे भैया इस पंतग को ढील दे’ पतंग बाजी पर फिल्माया गया ये गाना सबसे फेमस गानों में से माना जाता है. शायद ही कोई भी इस गाने के बिना मकर संक्रांति के दिन पंतग उड़ाने का लुत्फ उठाता हो.

रूत आ गई रे गाने की…

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘अर्थ 1947’ का ये गाना ‘रूत आ गई रे गाने की’ बहुत पॉपुलर सॉन्ग है. बटवारें के समय को इस फिल्म में बखुबी दर्शाया गया है. मकर संक्रांति के त्योहार के ऊपर फिल्माया गया ये गाना काफी चर्चा में रहा.

मांझा…

सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म ‘काय पो चे’ फिल्म का ये गाना ‘मांझा’ ना ही मकर संक्रांति के त्योहार को दर्शाता है, बल्कि जीवन की गहराई को भी बखूबी दिखाता है. ये गाना भी आज की युवा पीढ़ी में बहुत पॉपुलर है.

उड़ी उड़ी जाय…

शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’  फिल्म का ये गाना ‘उड़ी उड़ी जाए’ गुजरात की पंतग बाजी पर फिल्माया गया, ये गाना भी आज की युवा पीढ़ी में काफी पॉपुलर सॉन्ग है.

Author

2 Comments

  1. rekha pundir

    Bahut badiya aap ki help s gaane mil gaye thank you so much

    Reply
  2. Shikha

    True that…

    Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment