Site icon UNN Live

ब्रह्मांड का वह स्थान जहां समय ठहर जाता है, क्यों कहा जाता है इसे चक्रतीर्थ?

धार्मिक स्थल किसी भी धर्म के श्रद्धालुओं के लिए बहोत खास स्थान होते है., जहां वे अपनी आस्था, श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा-पाठ और दान-पुण्य करते हैं. कई धार्मिक स्थलों की अपनी ही अलग ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान होती है.

हमारे भारत में तो धर्म और संस्कृति का गहरा संबंध है. धार्मिक स्थल न केवल पूजा-पाठ और वैदिक कर्मकांडों के लिए होते हैं, बल्कि धार्मिक स्थल सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र के रूप में काम करते हैं. आज हम ऐसे ही एक स्थान के बारे में बताने जा रहे जहां के बारे में वाराह पुराण में वर्णित है, कि इस स्थान के दर्शन के बिना चारों तीर्थों का दर्शन पूरा नहीं होता है।

धर्म, इतिहास और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम

नैमिषारण्य, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित एक प्राचीन और पवित्र तीर्थ स्थल है. जिसका धार्मिक मान्यताओं में बहुत महत्व है. नैमिषारण्य का उल्लेख वेदों, उपनिषदों और पुराणों में हुआ है. नैमिषारण्य में एक विशेष स्थान है जिसे चक्रतीर्थ के नाम से जाना जाता है. पुराणों के अनुसार चक्रतीर्थ को संतों की तपोभूमि भी कहा जाता है. चक्रतीर्थ का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है, और यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण पूजा-अर्चना का केंद्र है. चारों तीर्थों की यात्रा यहां के दर्शन के बिना अधूरी मानी जाती है.

सतयुग से कलियुग तक देवताओं और ऋषियों की पसंदीदा भूमि

नैमिषारण्य में चक्रतीर्थ वह स्थान है, जहाँ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत के युद्ध बाद साधु और संत कलियुग की शुरुआत को लेकर काफी परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने ब्रह्मा जी से ऐसे स्थान की खोज करने के लिए कहा जिसके ऊपर कलयुग का कोई प्रभाव ना पड़े. ब्रम्हा जी ने साधु-संतों की परेशानी का निवारण करने के लिए एक पवित्र चक्र निकाला और उसे पृथ्वी की तरफ घुमाते हुए यह कहा कि जिस स्थान पर भी ये चक्र जाकर रुकेगा, उस स्थान पर कलियुग का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पौराणिक कथाओं में ये वर्णित है, कि ब्रह्मा जी का वह चक्र नैमिष वन में आकर रुका जो आज के समय में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित है. कथाओं में वर्णन तो इस बात का भी है, कि उस चक्र का प्रभाव इतना तेज था, कि जिसके कारण पृथ्वी में छेद हो गया. जिसके बाद उस स्थान पर एक पानी का विशाल कुंड बन गया. मान्यताओं के अनुसार जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से इस कुंड में स्नान करने इसकी परिक्रमा करता है, उसके सभी पापों का नाश हो जाता है. इसके अतिरिक्त, नैमिषारण्य का संबंध ‘नैमिष यज्ञ’ से भी जुड़ा है, जिसे विश्व के कल्याण के लिए किया गया था।

तप और ध्यान की पवित्र भूमि

पौराणिक कथाओं के अनुसार नैमिषारण्य में एक पुरानी कथा प्रचलित है, जिसमें बताया जाता है, कि जब भगवान श्रीराम को अपनी पत्नी सीता से अलग हुए थे, तब वो नैमिषारण्य में ध्यानलीन हो गए थे। इसी कारण इस स्थान को विशेष धार्मिक रूप से जाना जाता है. नैमिषारण्य और चक्रतीर्थ को धार्मिक कथा के अनुसार जब देवताओं और राक्षसों के बीच युद्ध हुआ था, तब भगवान विष्णु ने यहां पर अपने सुदर्शन चक्र से राक्षसों का संहार किया था। इसके बाद, इस स्थान का नाम चक्रतीर्थ पड़ा, और यह स्थल विशेष रूप से भगवान विष्णु के चक्र से जुड़ा हुआ माना गया.

चक्रतीर्थ में स्नान मात्र से होता पापों का नाश

नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ के बारे में माना जाता है, कि यहां स्नान करने और विशेष पूजा करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. यहां पर स्थित एक जल कुंड है, जहाँ श्रद्धालु स्नान करते हैं. यह कुंड चमत्कारी माना जाता है और कहा जाता है, कि इसमें स्नान करने से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त होती है.

चक्रतीर्थ में पूजा और अनुष्ठान से मिलेगी सुख-शांति

चक्रतीर्थ पर श्रद्धालु विशेष रूप से तर्पण, यज्ञ, और पूजा-अर्चना करते हैं। विशेषत: पवित्र दिन जैसे- अमावस्या, शरद पूर्णिमा, माघ मास की स्नान और शिवरात्रि पर यहां बहुत बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. चक्रतीर्थ में पूजा करते समय श्रद्धालु भगवान विष्णु से अपने जीवन की समस्याओं का समाधान और सुख-शांति की कामना करते हैं.

संतों की तपोभूमि जहां पूजा-साधना से होता उद्धार  

नैमिषारण्य को हिन्दू धर्म में अत्यधिक पवित्र माना जाता है. यह स्थल एक प्राचीन तपोभूमि के रूप में प्रसिद्ध है, जहां सैकड़ों ऋषि-मुनि ध्यान और साधना किया करते थे. यहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु पवित्र नदी के किनारे स्नान करने और भगवान शिव, विष्णु, और अन्य देवताओं के मंदिरों में पूजा करने के लिए आते हैं.

Author

Exit mobile version