Site icon UNN Live

सीरीज के बीच में दिग्गज ऑफ स्पिनर का संन्यास !

इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन का ये फैसला चौंकाने वाला है.

अश्विन ने कहा, “बतौर भारतीय क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मेरा आखिरी दिन है.” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे क्लब स्तर पर क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं”.

कैसा रहा आर. अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर

अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट लिए और बल्ले से 6 शतक सहित 3503 रन बनाए. अश्विन का टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं.

अब तक किस-किस ने लिया संयास

साल 2024 में कई भारतीय क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया जिसमें शामिल हैं-

Author

Exit mobile version