Site icon UNN Live

यूपी : बकरीद पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, जानें क्या दिए निर्देश ?

सीएम योगी ने कोविड महामारी को देखते हुए सुरक्षा और सतर्कता के दृष्टि से दिशा निर्देश जारी किए है।

जिसके तहत एक समय में एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है। 

बकरीद के लिए जारी निर्देश

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद के त्यौहार के लिए सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए है। 

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड महामारी में सुरक्षा और सतर्कता को देखते हुए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बकरीद पर्व के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। 

कोविड के चलते योगी सरकार का फैसला

सोमवार को अधिकारीयों के साथ बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिए

कि कोविड महामारी को देखते हुए आने वाले पर्व से जुड़े किसी आयोजन में

एक समय में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र नहीं हों। 

इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंशीय पशु, ऊंट और

अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। 

सार्वजनिक स्थान पर नहीं होगी कुर्बानी

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थान पर नहीं किया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। 

इसके लिए चिन्हित स्थलों और निजी परिसरों का ही स्वछता रखते हुए उपयोग किया जाए।   

गौरतलब है कि बकरीद का पर्व पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम द्वारा अल्लाह के प्रति अगाध प्रेम

और त्याग की भावना को याद करते हुए मनाया जाता है। 

यह मुस्लिम समुदाय के लिए एक बड़ा पर्व है जिसे वह कुर्बानी देने के साथ उत्साह से मनाते है।

 इस साल यह त्यौहार 21 जुलाई को कोविड प्रोटोकॅाल और सीएम योगी द्वारा दिए दिशा निर्देश के अंतर्गत मनाया जाएगा. 

Author

Exit mobile version