नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ।प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि गुरुग्राम शहर में 5000 ई रिक्शा चलाए जाएंगे। 20,000 से अधिक डीजल पेट्रोल के रिक्शा गुरुग्राम में अभी संचालित हो रहे हैं।

सेक्टर-28 स्थित ग्लेरिया मार्केट से ई-रिक्शा के शुभारंभ पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने ये बाते कहीं।

डीजल और पेट्रोल के रिक्शा को बंद करके सिर्फ ई-रिक्शा ही संचालित किए जाएंगे, अगले 10 सालों परिवर्तन के तहत ।जिससे लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और सस्ते किराए से राहत भी।

सोमवार से पहले चरण में 1600 ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ई-रिक्शा खरीदने के लिए जहां लोगों को बैंकों से लोन मिलेगा, वहीं ई-रिक्शा की डिमांड से ऑटो इंडस्ट्री से को बढ़ावा भी मिलेगा। वहीं कुछ दूरी तक मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा में सफर भी किया।