जिल बाइडेन के भारत आने पर संशय, अमेरिका में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

by | 5 Sep 2023, 1:22:pm

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन सोमवार को कोविड पॉजिटिव हो गईं। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जिल बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि व्हाइट हाउस की तरफ की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए अमेरिकी व्हाइट हाउस ने बताया कि 72 साल की जिल बाइडेन में कोविड के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिल बाइडेन फिलहाल अभी वो रेहोबोथ बीच, डेलावेयर में स्थित घर पर रहेंगी.

अमेरिका में बढ़ रहे कोविड के मामले

इस हफ्ते अमेरिका में कोविड के मामले लगातार बढ़े हैं इसके अलावा हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी है।

महीने की शुरुआत में Centers for Disease Control and Prevention (CDCP) ने नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अमेरिका में पिछले एक हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 19% की बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौतों में 21% की बढ़ोतरी हुई है.

अमेरिका के CDCP के डायरेक्टर मैंडी कोहने ने बताया कि अमेरिका में 10 हजार लोगों को कोरोना से संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि, उन्होंने बताया कि हमारे पास कोविड से बचने के लिए और Stronger Immunity करने के कई तरह के उपाय है.

जिल बाइडेन क्या नहीं आएंगी भारत?

जो बाइडेन अगले हफ्ते G20 में भाग लेने के लिए दो दिनों में यानी 7 सितंबर को दिल्ली आने वाले थे। उनके साथ जिल बाइडेन भी आने वाली थीं।

जिल बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये देखने वाली बात होगी की क्या वो भारत का दौरा करेंगी या नहीं? इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारीक जानकारी अमेरिका ने नहीं दी है.

बता दें कि व्हाइट हाउस ने बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 8 सितंबर प्रधानमंत्री मोदी के साथ बाइलेटरल बातचीत करेंगे।

इसके बाद जो बाइडेन 10 सितंबर को G20 बैठक में शामिल होने के बाद वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment