अमरेंद्र के आइडिया और हिम्मत की दुनिया कायल, गरीबों के हाथ में पहुंचा मोबाइल

by | 30 Aug 2023, 12:20:pm

‘कोशिश के कदम हर बार भारी रखो और जब तक जीत ना जाओ तब तक कोशिश जारी रखो’ इस कथन को अपनी मेहनत से अमरेंद्र कुमार सिंह ने सिद्ध किया है।

एक सफल कंपनी, दुकान, स्कूल, रेस्त्रां या फिर अन्य कोई भी बिजनेस शुरू करने और आगे बढ़ने के लिए बहुत अधिक मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। आपको अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात समय और प्रयास करना होगा। बेशक, व्यवसाय चलाना हमेशा आसान नहीं होता है।

सुल्तानपुर जिले के हलियापुर गांव में रहने वाले अमरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी मेहनत से ये साबित किया है कि बिजनेस को कैसे बड़ा बनाया जा सकता है। एक छप्पर से नीचे दुकान को शुरू करने के बाद अब वो एक शोरूम तक पहुंच गए हैं।

अपनी कड़ी मेहनत से अपनी पहचान को कुछ यूँ बड़ा बनाया है कि हलियापुर ही नहीं आस-पास के गाँव के लोग यही कहते हैं कि मोबाइल खरीदना हो या बनाना तो अमरेंद्र सिंह के पास ही जाना।

गांव में स्टार्टअप से बनाई पहचान

आपको बता दें कि जब लोग स्टार्टअप के बारे में जानते तक नहीं थे तब इन्होंने अपने गाँव में ही मोबइल रिचार्ज करने का काम शुरू किया था। इसके बाद अमरेंद्र लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते जा रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने इनकी दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और इन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।

शाहरुख खान की मूवी का एक डायलॉग है कि, किसी चीज को आप शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपको मिलाने में लग जाती है। ग्रामीण स्तर पर स्टार्टअप किंग ने हार नहीं मानी और एक बार फिर दोगुनी जोश के साथ अपने काम को शुरू किया।

हलियापुर में खोला VIVO का पहला शोरूम

अमरेंद्र कुमार सिंह ने जब दोबार अपने काम शुरू किया तो महज कुछ सालों में एक बार फिर वो सफलता की सीढ़ियों पर कदम रखने वाले ही थी तभी एक बार शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई, जिसकी वजह से इनको काफी नुकासन का सामना करना पड़ा। वो कहते हैं न कि ईश्वर जब आप से कुछ लेता है तो उसका दोगुना देता है। इसके बाद अमरेंद्र कुमार सिंह ने सीधे मोबाइल शोरूम ही खोल दिया। आज बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियों के डीलर अमरेंद्र सिंह के साथ बिजनेस करने के लिए उनकी दुकान के चक्कर काट रहे हैं।

अमरेंद्र का बिजनेस आइडिया

इनका बिजनेस आइडिया ही इन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग रखता है। एक तरफ जहां कंपनी अपने प्रोडक्ट पर वारंटी एक साल की देती है वहीं ये 2 साल की वारंटी देते हैं। इन 0% डाउनपेमेंट की स्कीम और 0 कॉस्ट ऑफ EMI की योजना ने हलियापुर गाँव में मोबाइल को गरीब तबके के लोगों तक पहुंचा दिया।

Author

1 Comment

  1. Hemant Singh

    गणपति बप्पा की कृपा दृष्टि आप पर हमेशा बनी रहे
    इसी प्रकार आप आगे बढ़ते रहे

    Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment