दिल्लीः उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद लोगों को लगता है कि यहां कि पुलिस जल्लाद है अगर आप ऐसा सोचते हैं तो बिलकुल गलत है।

उत्तर प्रदेश की पुलिस अगर गुंडों और माफियाओं के लिए काल है तो आम आदमी के लिए मनोरंजन का साधन भी है और ये एक मित्र पुलिस की निशानी है।

दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रह हैं क्योंकि Paytm ने ट्वीट कर लिखा कि “भारत में हम ये नहीं कहते कि भाई मैं आपको पैसे देता हूं, ये कहा जाता है कि मैं बाद में Paytm कर दूंगा और इसे पसंद करता हूं”।

आपको बता दें कि Paytm का ये ट्वीट का तुकबंदी ट्वीट था जो जोमैटो को उत्तर दिया गया था। बता दें कि जोमैटो ने ट्वीट किया था कि “भारत में हम नहीं कहते I Love You हम ये बोलते है कि चाय पिओगे और हम ये सोचते हैं कि वाकई में ये हमारे लिए खूबसूरत है”।

इस ट्वीट को देखने के बाद यूपी की मित्र पुलिस कहां पीछे हटने वाली थी। मित्र पुलिस ने जोमैटो और Paytm को जवाब देते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में मां कहती है बेटा सो जाओ नहीं तो गब्बर आ जाएगा और तब बेटा बोलता है कि मां मैं UP 112 को बुला लूंगा और हम समझते हैं कि ये सबसे बढ़िया है”

जब सोशल मीडिया पर यूपी की मित्र पुलिस अपने जलवे दिख रही थी तो उत्तर प्रदेश का टूरिज्म विभाग भी कहां पीछे रहने वाला था। टूरिज्म विभाग ने जवाब देते हुए लिखा कि “मथुरा में गुड मॉर्निंग नहीं कहते क्योंकि यहां राधे-राधे कहा जाता है और दुनिया में इससे सुंदर कुछ नहीं ऐसा हम समझते हैं।

वहीं यूपी के ट्वीट के बाद लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया कि अगर हिम्मत है तो उत्तर प्रदेश के अंदर क्राइम करके दिखाओ।

https://twitter.com/Kanhaiyalalklp/status/1418598199132971011