गौर सिटी में बच्चों का कला प्रदर्शन, टैलेंट देख जजों की आंखे फटीं

by | 18 Jun 2023, 3:08:pm

The Talent Shaper प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड बनी कंपनी के बैनर तले शनिवार 17 जून 2023 को हिन्दी फिल्मों के लिए बच्चों का ऑडिशन लिया गया।

इस ऑडिशन में हजारों बच्चों ने पार्टिसिपेट कर अपने अभिनय का शानदरा नजारा पेश किया। बच्चों की परफॉर्मेंस से जजेस भी काफी खुश नजर आए।

ब्रांड बनी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक यादव और पुनीत का कहना था कि इन छोटे-छोटे बच्चों में बहुत टैलेंट होता है और वो बच्चों को उस टैलेंट को एक अंजाम तक ले जाना चाहते हैं।

The Talent Shaper के मालिक तनुज जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज जो बच्चे ऑडिशन में हुए हैं उन्हें जल्द ही बड़े पर्दे पर काम करने को मिलेगा।

आपको बता दें कि ऑडिशन का ये कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में बनी गौर सिटी में रखा गया था।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment