लखीसराय में गरजे शाह, विपक्ष पर की आरोपों की बौछार, बोले- मोदी सरकार ने 9 साल में भारत का गौरव बढ़ाया 

by | 29 Jun 2023, 10:08:pm

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। लखीसराय में जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार को बाबा पलटूराम तक कह डाला।  

बिहार में विपक्ष की हुई महाबैठक को आड़े हाथों लेते हुए अमित शाह ने कहा कि 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च करने की कोशिश जारी है लेकिन कांग्रेस को हमेशा विफलता ही हाथ लगी है। 

गृहमंत्री शाह की ये जनसभा मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए थी। जनसभा में शाह ने मोदी सरकार के 9 साल की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और नीतीश कुमार सहित विपक्षी पार्टियों पर आरोपों की बौछार कर दी।

शाह के निशाने पर नीतीश कुमार 

जनसभा में शाह ने कहा कि पलटू बाबू नीतीश पूछ रहे थे कि सरकार ने 9 साल में क्या किया जिनके साथ वो इतने दिनों तक बैठे और सीएम बन उनका थोड़ा तो लिहाज कर लिया होता।  

मोदी सरकार के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव और भारत की सुरक्षा के साल हैं। 

लालू जी को भी देंगे धोखा, नीतीश की आदत पलटी मारना 

23 जून को हुई 21 विपक्षी दलों की बैठक पर शाह ने तंज कसते हुए कहा कि, पीएम बनने का ख्वाब देखने वाले नीतीश कुमार कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं। नीतीश कुमार को लालू जी को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं, वो बिहार के सीएम ही बने रहना चाहते हैं।  

अमित शाह ने कहा कि 21 विपक्षी दल वहीं हैं जिन्होंने 21 लाख करोड़ का घोटाला किया है क्या नीतीश बाबू को शर्म नहीं चाहिए ऐसे लोगों का साथ देने में।  

नीतीश कुमार के बार-बार पलटी मारने पर अमित शाह ने कहा कि जो बार-बार अपना घर बदल ले उस पर कैसे विश्वास किया जा सकता है। बिहार को क्या ऐसे पलटी बाज लोगों के हाथ में सौंपना चाहिए 

कांग्रेस पर बरसे अमित शाह 

जनता को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। अमित शाह ने कहा कि पहले जब पाकिस्तान के आतंकवादी भारत पर हमला करते थे तो सोनिया-मनमहोन की सरकार बोलने से डरते थी।  

पीएम मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी के जब हमले हुए तो मोदी ने महज 10 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया और पाकिस्तान की नाक में दम करने का काम मोदी सरकार ने किया।  

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment