दिल्ली: गुजरात ATS ने पोरबंद में ISIS के मॉड्यूल का खुलासा अपनी छापेमार कार्रवाई से किया है। इस मॉड्यूल से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं एक संदिग्ध की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में पता चला की चारों आरोपी ISIS से जुड़ने के लिए भागने को कोशिश में थे।
ATS ने बताया कि चारों आरोपी ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं और इन सभी के पास से प्रतिबंधित चीजें काफी ज्यादा मात्रा में मिलीं हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे इनके रहनुमाओं ने इन्हें कट्टरपंथी विचार धारा से जोड़ा था।
पोरबंदर से जिन चारों को पकड़ा गया है उनमें एक महिला भी शामिल है। जिसने अपने आपको सूरत की रहने वाली सुमेरा बताया है। वहीं एक शख्स की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
विदेश फरारा हुआ 5वां आरोपी
सूत्रों की मानें तो 5वां आरोपी विदेश फरार हो गया है। पुलिस उसके ठिकानों का पता करने की कोशिश कर रही है। ISIS के मॉड्यूल का अन्य राज्यों में भी नेटवर्क है और ये उनसे पिछले कुछ दिनों से जुड़े थे।
पहले रिसर्च फिर एक्शन
गुजरात ATS के DIG दीपन भद्रन और SP सुनील जोशी की टीम ने देर पोरबंदर में ऑपरेशन चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल पिछले कुछ महीनों से ATS को इन आरोपियों के बारे में लगातार इनपुट मिल रहे थे जिसके बाद से इनपर नजर रखी जा रही थी।
वहीं कुछ दिन पहले ही गुजरात ATS ने ISIS के तीन सदस्यों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।