इंवेस्टर्स की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश का ये जिला, कंपनियों का लगा अंबार- जानिए आखिर क्या खास है यहां

by | 19 Jun 2023, 06:03

ग्लोबल इंवेस्टर समिट में यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिल में ₹7 लाख करोड़ से अधिक का इंवेस्टमेंट किया गया।

ग्रेटर नोएडा-नोएडा यूपी के उन जिलों में शामिल हैं जो सरकार की आमदनी सबसे ज्यादा बढ़ाते हैं। वहीं कुछ बड़े बिजनेसमैन तो इसे अब भारत का न्यूयॉर्क भी कहने लगे हैं।

दोनों शहरों में बसी इंडस्ट्री

ग्रेटर नोएडा-नोएडा में IT और सर्विस सेक्टर के साथ-साथ डेयरी, ऊर्जा, शिक्षा, कृषि के साथ एविएशन सेक्टर जैसे बढ़ते उद्योगों में इंवेस्टमेंट की वजह से यूपी में इन दोनों शहरों को पहला स्थान मिला है।

ग्रेटर नोएडा-नोएडा में न्यू हाई-राइज हाउसिंग, बिजनेस सेंटर, एक्सपो सेंटर, नॉलेज पार्क, मेट्रो कनेक्टिविटी, रैपिट रेल कनेक्टिविटी, एक्सप्रेस-वे यहां की उन्नति में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं।

शहर के लिए चुनौतियां

इन दोनों शहरों में तरक्की की नई इबादत तो लिखी जा रही है लेकिन कुछ चुनौतियां भी सामने आई हैं। रेल और एयर की कनेक्टिवीट अभी यहां के लिए चुनौती बनी हुई है।

हवाई कनेक्टिविटी जेवर में नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से दूर करने की कोशिश की जा रही है, जिसका बुनियादी ढांचा काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है लेकिन, रेल कनेक्टिविटी फिर भी यहां की समस्या बनी रहने वाली है।

रेल सुविधा बढ़ाने के लिए जेवर एयरपोर्ट से मेट्रो और रैपिड मेट्रो से इसे जोड़ने का विचार किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां के लोगों को गाजियाबाद, आनंद विहार और नई दिल्ली में आसपास के रेलवे स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

इंवेस्टमेंट के लिए अप्रतीम जगह

लखनऊ में आयोजित हुए 3 दिवसीय GIS 2023 में कंपनियों ने सबसे ज्यादा पसंद ग्रेटर नोएडा-नोएडा को ही किया। यूपी सरकार ने कई कंपनियों के साथ अलग-अलग क्षेत्र के लिए कई MoU भी यहां के औद्योगिक में विकास में नई गाथा जोड़ने के लिए साइन किए।

GIS 2023 में राज्य सरकार को ₹3,292,000 करोड़ रुपए का निवेश मिला, अनुमान ये लगाया जा रहा है कि 92 लाख लोगों को नौकरी मिल सकती है।

यूपी सरकार को केवल गौतम बुद्ध नगर जिले के लिए ₹7 लाख करोड़ का निवेश मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा निवेश ₹1,60,000 करोड़ का निवेश केवल यमुना विकास प्राधिकरण के लिए ही आए हैं। माना जा रहा है इंवेस्टर्स नए बन रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट पर नजरें गड़ाए बैठे हैं।

नोएडा अथॉरिटी के लिए ₹88,700 करोड़ का प्रस्ताव मिला है। 361 कंपिनयों ने ₹85,993 करोड़ का MoU भी साइन किया है।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *