हिन्दुस्तान में शिक्षा पर संवैधानिक अधिकार हर वर्ग का !

by | 7 Jun 2023, 1:22:pm

शिक्षा का अधिकार भारत में सभी को है, माता-पिता भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत रहते हैं लेकिन किसी कारण वो अपने बच्चों वो शिक्षा नहीं दिला पाते जिसकी वो चाहत रखते हैं।

बेहतरीन शिक्षा के नाम पर जहां पर हर तरफ लूट मची हुई है वहीं ‘गुरुकुल’ बरारा एक ऐसी जगह जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पूरी टीम काम करती है। ‘गुरुकुल’ बरारा में आपको एक विश्व स्तरीय सुविधा मिलती है जिसकी वजह से यहां बच्चों को एक बेहतरीन माहौल मिलता है।

‘गुरुकुल’ बरारा में पढ़ने वालों बच्चों की एक्सट्रा एक्टिवीट के विकास को ध्यान में रखते हुए हाई क्लास लैब एवं कंप्यूटर लैब, स्पोर्ट एक्टिवीट, सिन्गिंग और डान्सिंग, आर्टस, मार्शल आर्ट्स और Army Discipline जैसी सुविधा उपलब्ध है।

इस ‘गुरुकुल’ में बच्चों की शारीरिक मजबूती के लिए उन्हें आर्मी की तरह तैयार किया जाता है इसके अलग से व्यवस्था की गई है। ‘गुरुकुल’ बरारा में छात्रावास की सुविधा, वातानुकूलित कमरे और घर की तरह मिलने वाला पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।

इस ‘गुरुकुल’ का कथन- ‘जहाँ शिक्षा जीवन जीने का एक तरीका है’ सिद्ध करने के लिए इनकी पूरी टीम 24 घंटे कार्य करती है।

हरियाणा के अदोही में बने जय पब्लिक के कैंपस में स्थित ‘गुरुकुल’ बरारा में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कराएं एडमिशन।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment