Golden I ग्रेटर नोएडा की तस्वीर बदलने के लिए तैयार, रियल स्टेट की दुनिया में कंपनी ने मचाया तहलका

by | 16 Sep 2021, 4:33:pm

नई दिल्लीः Delhi-NCR में इस वक्त रियल स्टेट में जहां हर तरफ फर्जीवाड़े से लोग परेशान है वहीं एक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक कंपनी ऐसी भी है जिसकी तरफ बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर ऑफिस खरीदने वाले भी अपनी आंख बंद कर खिंचे चले आ रहे हैं। हम बात करे रहे हैं रीयल स्टेट अपने वादे को पूरा करने वाली एक मात्र कंपनी Golden I की।

Golden I ये अपने नाम की तरह ही पूरी तरह से अपने निवेशकों के लिए गोल्डन है। कंपनी अपने प्रचार से ज्यादा अपने काम और निवेशकों पर ज्यादा ध्यान देती है। आपको बता दें कि Golden I ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही नहीं बल्की उत्तर प्रदेश में पहला IT पार्क बना रही है। हम कह सकते हैं कि ये उत्तर प्रदेश में एक अलग ही दुनिया बना रही है। यहां पर ऑफिस, मॉल के अलावा रहने के लिए घर भी मौजूद है

Golden I के इस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि ये हाई-वे पर मौजूद एक मात्र प्रोजेक्ट है। Golden I ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए यहां पर हरियाली के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन के साधनों का भी पूरा ध्यान रखा है। इस प्रोजेक्ट ने उस मिथक को तोड़ दिया है जहां ये कहा जाता है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोई भी बिल्डर समय पर काम पूरा नहीं करता है और लोगों को ठगी का शिकार बनाता है।

Golden I अपने नाम की तरह लोगों को पैसा कमाने का सुनहरा अवसर दे रहा है। यहां पर पैसे लगाने वालों को 12% का रिटर्न दिया जा रहा है वो भी बैंक की गारंटी के साथ। अगर निवेशक अपने 25 लाख रुपए यहां लगाता है तो उसे 25 हजार रुपए हर महीने का फायदा निश्चित तौर मिलेगा।

नोएडा एक्सटेंशन की 25 एकड़ भूमि में फैला Golden I सबसे अच्छी परियोजना है। यहां आपको पजेशन तक सुनिश्चित रिटर्न और किराये की गारंटी के साथ खुदरा दुकानों और ऑफिस की जगह मिलेगी। Golden I में आपको लॉक और अनलॉक दोनों तरह के ऑफिस मिलेंगे। Golden I नोएडा एक्सटेंशन निर्माण स्थिति का काम चल रहा है और डेवलपर जून 2022 तक परियोजना को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

Golden I नोएडा एक्सटेंशन निवेश पर बैंक गारंटी प्रदान करता है यदि आप सुनिश्चित किराये की योजना चुनते हैं, तो आपको किसी नेशनल बैंक की गारंटी मिलेगी कि भविष्य में सुनिश्चित रिटर्न चेक बाउंस नहीं होगा। अगर आपके पास खुदरा दुकानों या कार्यालय की जगह में निवेश करने की कोई योजना है तो आपको इस अद्भुत परियोजना में निवेश करना चाहिए।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment