महिला हित इच्छाशक्ति से पूरा होता है!

by | 21 Aug 2024, 1:54:pm

संत सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण मालवीय ने आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि , “रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने कहा,“ रक्षा बंधन का ये त्योहार भाई-बहन के अनूठे संबंध का उत्सव है जो प्यार और आपसी विश्वास की भावना को मजबूत बनाता है। धार्मिक और सांस्कृतिक सीमाओं से परे यह पर्व हमारे देश की विविधता में एकता का प्रतीक है। यह ऐसा अनुपम पर्व है जो महिलाओं के हितों की रक्षा करने की हमारी इच्छाशक्ति को मजबूत करता है।मेरी कामना है कि यह पर्व हमारे समाज में सद्भाव और प्रेम की भावना को प्रगाढ़ बनाए और समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़े।”
उन्होंने आगे कहा कि ये पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए”।
उन्होंने कहा कि ” संत सनातन सेवा संस्थान “आज ये प्रतिज्ञा लेती है कि हर जरुरत मंद बहन की शादी,इलाज और अगर कोई कानूनी मदद चाहिए तो हर सम्भव मदद करेगी 

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment