मानसून की बरसात के बाद बिहार में नदियां उफान पर हैं। कहीं पर नदियां कटान पर हैं तो कहीं नदियां अपना किनारा छोड़ रही हैं।
बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी में कटार बालू घाट पर अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से 28 ट्रक सोन नदी में फंस गए।
नदी में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए लोगों ने कवायद शुरू तो की मगर इस नदी के वेग और सैलाब के सामने इस कवायद ने भी घुटने टेक दिए।
रेक्स्यू के लिए सोन बैराज के तीन फाटक बंद
बालू खनन के लिए सोन नदी में गए ट्रकों के फंसने की खबस प्रशासन को भी दी गई। प्रशासन ने नदी में फंसे ट्रकों को निकालने की कोशिश की जिसके लिए सोन बैराज के 3 गेट को बंद किया गया।
अधिकारी भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे बचाव कार्य शुरू किया, 10 से अधिक JCB मशीने लगाईं गईं। नदी से ट्रकों को निकालने के लिए नया रास्ता बनाया गया।
सुरक्षित निकाले गए ट्रक चालक और खलासी
भयंकर बारिश होने की वजह से सोन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और प्रशासन की कोशिश के बाद भी ट्रकें नहीं निकल पाईं जिसके बाद अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।
0 Comments