10 महीने के आयांश सिंह एक दुर्लभ बीमारी से जंग लड़ रहे हैं । आयांश सिंह को एक 16 करोड के इंजेक्शन की जरूरत है, आयांश के परिजन का चैन इतने बड़े रकम ने छीन लिया है। परिवार ने क्राउडफंडिंग का सहारा लेते हुए 16 करोड के इंजेक्शन की व्यवस्था करने के लिए लोगों से मदद की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री और सीएम से भी मदद की अपील की गई है। रुकनपुरी के निवासी आलोक सिंह और नेहा सिंह के बेटे हैं 10 महीने के आयांश जिसको दुर्लभ बीमारी है ।बीमारी का नाम है स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी इलाज के लिए इंजेक्शन की कीमत है ₹16 करोड़ रुपए । इस बीमारी के कारण बच्चे के शरीर के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं ।ये बीमारी लाखों में से किसी एक बच्चे को होती है।
मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है इस बीमारी के लक्षण के साथ जन्म लेने वाले बच्चे ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक की जीवित रह पाते हैं। यदि इसका इलाज अच्छे से हो जाए तो एक नया जीवन बच्चे को मिल सकता है। यह बच्चा अभी 10 महीने का हो गया है ,मगर अभी कुछ कर नहीं पाता। बच्चे की मां नेहा सिंह कहती हैं जब आयांश 2 महीने का था तभी इस बीमारी के बारे में पता चला था। बच्चे की गर्दन का एक हिस्सा काम करना बंद कर चुका है।
आप लोगों के बीच से ही रंजन पांडे ने आयांश की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढाया है ।समाज में आज भी अच्छे लोगों की कमी नहीं ,यदि आप लोग भी आयांश की मदद करके उसको एक नई जिंदगी देना चाहते हैं तो आयांश के पिता आलोक कुमार सिंह के नंबर पर दिए गए जानकारी से आप उनकी मदद कर सकते हैं ।भूलिए मत आपका सहयोग आयांश को एक नई जिंदगी देगा।
0 Comments