हरियाणा पुलिस का शिकंजा, 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

by | 21 Aug 2021, 1:58:pm

नई दिल्ली: अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए हरियाणा पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी और कई राज्यों के वांछित बदमाश को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनीपत के निवासी प्रवीण मित्तल के रूप में हुई है।उत्तर प्रदेश के सेक्टर-45 नोएडा में वर्तमान में रह रहा था।

सफलतापूर्वक कई मामलों में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को नूंह जिले की पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया।गुप्त सूचना बदमााश के ठिकाने के बारे में मिलने के बाद नूंह जिले की पुलिस टीम ने रेड कर मौके से इनामी बदमाश को काबू किया।

प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी ने पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों में कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देना का कबूल किया है।1.37 करोड़ रुपए गुरुग्राम के सेक्टर 37 में रुपये की धोखाधड़ी के वारदात को अपने और दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम देना का भी कबूल किया हैं।


उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम पुलिस ने लिए सूचना देने पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।गुरुग्राम पुलिस को गिरफ्तार अपराधी को गहरी पूछताछ के लिए सौंप दिया गया है।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment