केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन नेशन वन कार्ड से सीधेतौर पर जुड़ जाएंगे सितंबर से जिले के चार लाख 69 हजार 461 राशन कार्डधारक .हर महीने खाद्यान्न् खरीदने की सहूलियत मनचाही राशन दुकान से मिल जाएगी।प्रदेश का तीसरा जिला बिलासपुर बन जाएगा जहां के राशन कार्डधारी इस योजना से जुड़ जाएंगे।
वन नेशन वन कार्ड के क्रियान्वयन की प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है.विशेष प्रकार की ई-पाश मशीन कर दी है। मशीन के जरिए राशन कार्डधारक मनचाही दुकान और मनचाहे शहर या फिर गांव से खाद्यान्न् खरीद सकेंगे।बीपीएल व एपीएल दोनों प्रकार के कार्डधारकों को योजना का लाभ मिलेगा।
केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न् योजनाओं के तहत जारी राशन कार्डधारी को भी लाभ मिलेगा। क्रियान्वयन से पहले वन नेशन वन कार्ड योजना के पहले राशन कार्डधारकों का आधार नंबर लिंक होना जरूरी है।
इस योजना का लाभ कार्डधारकों इसके बिना नहीं मिल पाएगा। आधार नंबर राशन कार्ड में जारी नंबर से लिंक कर दिया है खाद्य विभाग ने जिले के सभी कार्डधारकों का. इसका परीक्षण भी पूरा कर लिया है आधार नंबर को लिंक करने के बाद.
नंबर व बैंक अकाउंट से लिंक करने का काम पूरा कर लिया गया है राशन कार्डधारकों के आधार नंबर को राशन कार्ड में.ई-पाश मशीन की आपूर्ति कर दी गई है उचित मूल्य दुकान संचालकों को .वन नेशन वन कार्ड योजना सितंबर से जिले में प्रारंभ की जा रही है।मनपंसद राशन दुकान से खाद्यान्न् खरीदने की सुविधा मिलेगी राशन कार्डधारकों को
0 Comments