अब नहीं होगा हरियाणा में इस शब्द का इस्तेमाल,मुख्यमंत्री ने लगाया प्रतिबंध

by | 19 Aug 2021, 5:21:pm

नई दिल्ली :अनैतिक प्रथाओं के लिए आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाले गोरख धंधा शब्द के इस्तेमाल पर हरियाणा सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनसे मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री से उक्त शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया। संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है इस शब्द के नकारात्मक अर्थ निकालने से ।

इस शब्द का उपयोग राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा गुरु गोरखनाथ एक संत थे और किसी भी राजभाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है।

राजस्थान,उत्तर प्रदेश में भी उठी थी इस शब्द को प्रतिबंधित करने की मांग।यूपी के सीएम से मांग नाथ संप्रदाय के अनुयायियों ने की थी इस शब्द पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में जल्द ही उचित कदम उठाया जाना चाहिए।

जुलाई के महीने इसी साल राजस्थान के अजमेर में नाथ समाज ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था।प्रदर्शन के दौरान गोरखधंधा शब्द पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी थी।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment