Site icon UNN Live

हरियाणा में1 सितंबर से चौथी व पांचवीं की कक्षाएं लगेंगी

स्कूलों को खोलने को लेकर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा फैसला लिया है.चौथी और पांचवीं की कक्षाएं प्रदेश में अब 1 सितंबर से लगेंगी.सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 सितंबर से चौथी व पांचवीं की कक्षाएं (Classes) लगाने का फैसला हरियाणा सरकार ने किया है.

जो गाइडलाइन छठी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए हैं,वहीं पांचवीं और चौथी की कक्षाओं के लिए लागू होगी.अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी बच्चों को स्कूल आने के लिए।बच्चों का टेम्‍प्रेचर चेक किया जाएगा एंट्री के समय। 1 दिन में 50 फीसदी बच्चों को ही बुलाया जाएगा.


12 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को खोलने की इजाजत हरियाणा सरकार पहले ही दे चुकी है.चौथी व पांचवीं की कक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन करते हुए ही खोली जाएंगीराज्‍य शिक्षा मंत्री कंवल पाल ने कहा।स्‍टूडेंट्स को स्‍कूल अभिभावकों की सहमति के बाद ही आने दिया जाएगा.

23 जुलाई को हरियाणा सरकार ने कक्षा 6 से 8 की ऑफलाइन क्‍लास शुरू करने के लिए मंजूरी दी थी.स्‍कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन करना होगा।मास्‍क का प्रयोग, हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करना सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना शामिल है. समय पर स्‍कूलों का भी सेनिटाइजेशन भी कराना होगा

Author

Exit mobile version