जब से कोरोना वायरस आया है सोनू सूद ने लोगों की मदद में अपना दिन रात एक कर दिया है। बॉलीवुड दुनिया के मशहूर विलेन सोनू सूद अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने नेक काम से सबके दिल पर राज कर रहे हैं। आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सोनू सूद को जानता है, और उन्हें खूब मानते भी हैं। लॉकडाउन में दिन-रात जरूरतमंद, मजबूर और गरीब लोगों की मदद की है। देश और दुनिया में लोग सोनू सूद के मुरीद हो गए हैं, कहीं सोनू सूद के नाम का मंदिर बन रहा है तो कहीं उनके नाम पर लोग दुकानें खोल रहे हैं।
ऐसे में सोनू सूद के एक नन्हे फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में नन्हा फैन एक्टर को फिल्म में पिटता देख नाराज हो गया और गुस्से में अपने टीवी तोड़ डाली।
सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये शेयर किया और वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा अरे अपनी टीवी मत तोड़ो उसके पिता मुझसे दूसरी टीवी खरीदने के लिए कहेंगे। इसको लिखते हुए एक्टर ने हंसने वाला इमोजी का इस्तेमाल किया। लोग इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद के ऐसे दीवाने बहुत देखे गए हैं।