नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिले के प्रेस क्लब की तरफ से भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के दिग्गज पत्रकार शामिल हुए।
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन सुलतानपुर प्रेस क्लब का परिचय पत्र बाटने के लिए किया गया था। कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकारों को माल्यार्पण कर परिचय पत्र बांटने का कार्य किया गया। इस दौरान कादीपुर और बल्दीराय तहसील इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक शैलेन्द्र शुक्ला ने परिचय पत्र पाने वाले लोगों को संबोधित किया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुलतानपुर के वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने की।
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित दिलीप मिश्रा कादीपुर अध्यक्ष, अबजल खान बल्दीराय अध्यक्ष , दीपक मिश्रा, प्रेमचंन्द्र श्रीवास्तव शिवकुमार यादव, राम प्रताप पाठक, मुकेश पाठक आशोक यादव शरद श्रीवास्तव, अशोक गौतम NDTV, चन्द्रहास पाठक , सुनील पांडेय, मजुल निगम, दीपांकुश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव न्यूज 18, सतीश यादव ओम प्रकाश कश्यप, समेत दर्जनों की सख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
0 Comments