सावन के सोमवार का आज पहला दिन, जानिए सावन के सोमवार का महत्व व पूजा की विधि।।

by | 26 Jul 2021, 2:19:pm

सावन का महीना भोले बाबा का होता है ।आज 26 जुलाई 2021 के सावन का पहला सोमवार है।सावन के सोमवार का विशेष महत्व है, सावन और सोमवार दोनों ही भोले बाबा के खास दिन है। सावन के सोमवार का व्रत रखने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं भोले बाबा पूर्ण करते हैं ।सावन के सोमवार का अलग ही महत्व है, मान्यताएं हैं ।आइए आपको बताते हैं पूजा की विधि और सावन के सोमवार का महत्व।

पूजा की विधि

सुबह -सुबह जल्दी उठकर स्नान करे, साफ-सुथरे वस्त्र पहन ले ।

पूजा स्थल की साफ सफाई करके वेदी स्थापित करें

व्रत का संकल्प लें।

भगवान शिव की पूजा करें भोले बाबा को फूल अर्पित करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं।

मंत्रों का जाप करें शिवलिंग पर बेल की पत्तियां, पंचामृत सुपारी व नारियल चढ़ाएं।

शिवलिंग का जलाभिषेक करें ।

सावन व्रत कथा का पाठ करें शिव की आरती उतारे और भोग लगाएं।

सावन सोमवार के व्रत का लाभ

सावन के सोमवार का व्रत रखने से मान्यताओं के अनुसार विवाह में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं ।आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। भोले बाबा के प्रिय शिष्य शनि देव माने जाते हैं, ऐसे में सावन के सोमवार का व्रत रखने से भोले बाबा के साथ-साथ शनिदेव में खूब प्रसन्न होते हैं। चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है।
सावन के सोमवार का व्रत करने से कुंडली में सर्प दोष, ग्रहण दोष है तो इससे लाभ मिलता है।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment