नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में AAP के कुनबे में एक बड़ा नाम जुड़ा है जिसका नाम है अजीत श्रीवास्तव।
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आज अजीत श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश में प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि अजीत श्रीवास्तव के पार्टी में आने से पार्टी और कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा।
प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने के बाद अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपने चरम पर है”।
अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि, “पार्टी की तरफ से मिले हर दायित्व का निर्वहन पूरी तनमयता के साथ करूंगा”। मनोनयन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल थे।
आपको बता दें कि अजीत श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। बसपा का दामन छोड़कर इन्होंने 23 जून को AAP का हाथ थामा था।
Congratulations 👏🎉