दिल्लीः कर्नाटक की राजनीति में नाटक जारी है। सीएम बीएम येदियुरप्पा ने विधानसभा में इस्तीफा देने का ऐलान किया और इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल थावरचंद गहलोत को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।
कर्नाटक में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है और ऐसे समय में सीएम बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा सौंपने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।
नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई नेताओं ने कर्नाटक में सीएम की कमान किसको दी जाए इसके लिए मंथन भी शुरू कर दिया है।
बात करें कर्नाटक के काम की तो इस रेस में प्रह्लाद जोशी, बीएल संतोष, मुरुगेश निरानी और लक्ष्मण सवदी का नाम शामिल है।
सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, “कर्नाटक के लोगों के लिए काम अभी बहुत करना है। मेहनत सभी को एक साथ करनी होगी”।
येदियुरप्पा ने कहा कि जब अटल जी ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनने के लिए तो उन्होंने ने अटल जी से कहा था कि वो कर्नाटक में रहकर यहां के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।