रक्षाबंधन पर योगी सरकार देगी बहनों को उपहार.

by | 11 Aug 2021, 5:56:pm

इस साल भी रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देने वाली है।

यूपी रोडवेज जल्‍द ही इसका आदेश जारी करने की तैयारी में है, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर। 21 अगस्‍त की आधी रात से 22 अगस्‍त की आधी रात तक राज्‍य की सभी श्रे‍णी की सरकारी बसों में बहनों को यह सुविधा मिलेगी। 

21 अगस्त यानी रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले यूपी में मिशन शक्ति का तीसरा चरण शुरू हो रहा है।भाई-बहन के स्‍नेह के इस पवित्र पर्व पर बहनों को राज्‍य की सरकारी बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा सरकार ने दी है। पिछले साल करीब साढ़े तीन लाख बहनों ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज की बसों से यात्रा की थी। 

कई तोहफे देने की तैयारी में हैं सरकार।

इस रक्षाबंधन बहनों को बस में मुफ्त यात्रा के अलावा कुछ और तोहफे देने की भी तैयारी राज्‍य सरकार कर रही हैं।
मिशन शक्ति का तीसरा चरण रक्षाबंधन के एक दिन पहले शुरू हो रहा है इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के पद पर तैनाती का गिफ्ट देंगे। महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए सभी जिलों में बालवाड़ी का उपहार भी मिलेगा।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्य समारोह कन्या सुमंगला योजना से वंचित 1.5 लाख बेटियों को और निराश्रित महिला पेंशन योजना की पात्र 1.73 लाख नई लाभार्थी महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment